बिहार और अन्य राज्यों में अगले 24 घंटों के दौरान होगी खूब बरसात!

 बिहार और अन्य राज्यों में अगले 24 घंटों के दौरान होगी खूब बरसात!
Sharing Is Caring:

देश भर में इन दिनों मानसून सक्रिय है. पहाड़ी इलाकों में बारिश ने भीषण तांडव मचाया हुआ है. उत्तराखंड में बादल फटने से बड़े पैमाने पर तबाही हुई है. हिमाचल प्रदेश में भी मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कई इलाकों बाढ़ का प्रकोप देखने को मिल रहा है. बिहार, झारखंड, बंगाल, ओडिशा जैसे राज्यों में भी मूसलाधार बरसात हुई है.हालांकि देश की राजधानी से बारिश नदारद है. यहां लोगों को उमस और गर्मी ने परेशान कर रखा है. मौसम विभाग के द्वारा बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है, लेकिन यहां पिछले तीन दिनों से बारिश नहीं हुई है. मानसून ट्रफ को फिलहाल बारिश की मुख्य वजह माना जा रहा है, लेकिन मौजूदा हालात में ये दिल्ली के उत्तर की ओर खिसक गई है.

1000563584

ऐसे हालातों में पहाड़ों तक बारिश सीमित हो जाती है. इससे यहां अच्छी बारिश की संभावना कम हो गई है. हालांकि मौसम विभाग ने आज दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में बारिश 12 तारीख तक लगातार हो सकती है. वहीं अगले 24 घंटे के दौरान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, केरल और कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.इन राज्यों में कुछ जगहों पर भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और साथ ही कुछ जगहों पर भारी बरसात हो सकती है. महाराष्ट्र के कुछ हिस्से, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण, गोवा, रायलसीमा, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार द्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.मध्य भारत और राजस्थान में अगले 6-7 दिनों के दौरान हल्की बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर और आसपास के पूर्वी भारत में अगले 7 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश जारी रह सकती है. अरुणाचल प्रदेश के कुछ जगहों पर कल यानी आठ अगस्त को अत्यंत भारी बारिश हो सकती है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post