हमें नहीं बनना है राजा,राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान

 हमें नहीं बनना है राजा,राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान
Sharing Is Caring:

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिका के टैरिफ को लेकर सरकार पर हमला बोल रहे हैं. इस बीच उन्होंने एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने स्पष्ट किया वे राजा नहीं हूं और न ही बनना चाहते हैं. मैं इस कांसेप्ट के खिलाफ ही हूं. राहुल ने ये बात भीड़ की तरफ से हो रही नारेबाजी के बाद कही है.राहुल गांधी वकीलों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान भीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी, जिसको लेकर राहुल ने उन्हें रोका. भीड़ को रोकते हुए राहुल ने कहा कि मैं राजा नहीं हूं, होना भी नहीं चाहता हूं, राजा के खिलाफ हूं, इस कांसेप्ट के खिलाफ हूं.राहुल गांधी ने वकीलों को संबोधित करते हुए कहा- आप सबने कांग्रेस पार्टी बनाया है. शुरुआत में कांग्रेस वकीलों की ही पार्टी थी. गांधी, नेहरू, पटेल, अम्बेडकर सब वकील थे, आप सब कांग्रेस की बैकबोन हैं.राहुल ने कहा कि 2014 से ही मुझे लगता था कि चुनाव प्रक्रिया में कुछ गड़बड़ है. गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश में एक भी सीट नहीं मिलना मुझे चौंकाता था. तब मैं कुछ नहीं बोलता था क्योंकि मेरे पास सबूत नहीं थे. लेकिन महाराष्ट्र में कुछ ऐसा हुआ. जिसने मुझे सोचने पर मजबूर किया. हम लोकसभा में बंपर जीते लेकिन विधानसभा में जबरदस्त रूप से हार गए. चुनावी गड़बड़ी का जो डाटा हमारे पास है, हम रिलीज करेंगे, यह एटम बम जैसा है.

IMG 20250802 WA0013

राहुल ने कहा कि जो बूथ स्तरीय सूची की कॉपी दी जाती है , वो स्कैन नहीं हो सकती है. 6.5 लाख लोग वोट करते हैं और 1.5 लाख वोट फेक हैं. अगर 10 -15 सीटें कम आती तो मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं बने. मेरे पास राफेल डील को लेकर सबूत थे कि पीएमओ और एनएसए ने कैसे उस डील को प्रभावित किया.राहुल ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर मेरे विरोध पर अरुण जेटली सरकार की तरफ से मुझे धमकाने आये थे, आप अगर ऐसे विरोध करते रहेंगे तो हमे आपके खिलाफ एक्ट करना होगा. मैंने उनसे कहा क्या आपको पता नहीं आप किस से बात कर रहे हैं. मेरे पास राफेल डील को लेकर सबूत थे कि पीएमओ और एनएसए ने कैसे उस डील को प्रभावित किया.बीजेपी इस देश के इतिहास और धर्म पर हमला कर रही है. जो भी दल या व्यक्ति हिंदुत्व को समझता है. वह इसकी गहराई को जनता है तो जरूर समझेगा की ये हिंदुत्व पर भी हमला कर रहे हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post