74 लाख किसानों के खाते में आज जाएगा 2000 रुपये,बिहार के किसानों के लिए खुशखबरी

 74 लाख किसानों के खाते में आज जाएगा 2000 रुपये,बिहार के किसानों के लिए खुशखबरी
Sharing Is Caring:

बिहार में किसानों का महाकुंभ लगने जा रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी किसानों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. पीएम वाराणसी से बिहार के 74 लाख किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त दो-दो हजार रुपये ट्रांसफर करेंगे. पटना के बापू सभागार में राज्यस्तरीय समारोह आयोजित किया जा रहा है. इसमें मुख्य अतिथि कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हो रहे हैं. इस समारोह में 5000 से अधिक किसान शामिल होने जा रहे हैं. इन किसानों के लिए पीएम पिटारा खोलने वाले हैं।इस कार्यक्रम में किसानों के लिए अन्य योजनाओं की घोषणा की जा सकती है.

IMG 20250802 WA0002

विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार सरकार के माननीय उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय, माननीय पशु और मत्स्य संसाधन मंत्री श्रीमती रेणु देवी तथा माननीय मंत्री पथ निर्माण विभाग श्री नीतीन नवीन शामिल होंगे। बिहार में अब तक 73.88 लाख से अधिक किसानों को इसका लाभ मिला है. इस योजना के जरिए सीधे किसानों के बैंक खातों में धनराशि भेजे जाने की पारदर्शी व्यवस्था ने किसानों की आर्थिक स्थिरता को सुदृढ़ किया है.इस अवसर पर बिहार में प्रस्तावित मखाना बोर्ड का भी विशेष उल्लेख होगा. मखाना उत्पादन को वैश्विक पहचान देने हेतु भारत सरकार की यह पहल मिथिलांचल के किसानों को सशक्त बनाएगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post