आज से सावन की हुई शुरुआत,पहले दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

 आज से सावन की हुई शुरुआत,पहले दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Sharing Is Caring:

हिंदू धर्म में सावन मास का विशेष महत्व है. आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि समाप्त होने के साथ आज यानि कि 11 जुलाई को श्रावण मास आरंभ हो गया है. ऐसे में शिव मंदिर में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो चुकी है. सावन माह के पहले दिन श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं. वहीं गोरखनाथ मंदिर के अपने आवास में सीएम योगी ने भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया।सावन के महीने में कांवड़ यात्रा का भी विशेष महत्व है. कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्त पवित्र नदियों से जल भरकर लाते हैं और भगवान शिव को अर्पित करते हैं. यह यात्रा भगवान शिव के प्रति अटूट श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है।काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन महीने के पहले दिन पहुंचे श्रद्धालुओं पर वाराणसी के कमिश्नगर एस राजलिंगम ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया।

1000548262

इससे पहले यूपी सरकार के फूड सिक्योरिटी विभाग की तरफ से कांवड यात्रा रूट के ढाबों और रेस्टोरेंट मालिकों के लिए गाइडलाइन जारी किसा गया है. नए निर्देश में कहा गया है कि कांवड मार्ग पर सिर्फ़ शाकाहारी खाना ही परोसा जाएगा. साथ ही बिना लहसुन प्याज वाला भी खाना रखना पड़ेगा. कांवड़िये बिना लहसुन प्याज वाला खाना ही खाते हैं. खाना बनाते समय बार बार एक ही तेल का प्रयोग न करने के लिए कहा गया है. दुकानदारों को अपनी दुकान पर लाइसेंस रजिस्ट्रेशन और मालिक का नाम लिखना होगा. दुकानदारों को साफ़ सफाई पर ख़ास ध्यान देना होगा. फूड सिक्योरिटी के अफसर मानकों को चेक करने के लिए समय-समय पर निरीक्षण भी करेंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post