प्रियंका सेनापति नाम की यूट्यूबर की भी बढ़ेगी मुसीबतें,कई को परेशानी में डाल चुकी ज्योति मल्होत्रा

 प्रियंका सेनापति नाम की यूट्यूबर की भी बढ़ेगी मुसीबतें,कई को परेशानी में डाल चुकी ज्योति मल्होत्रा
Sharing Is Caring:

यूट्यूबर प्रियंका सेनापति की साथी ज्योति मल्होत्रा का नाम जासूसी केस में सामने आया है. ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में 16 मई को गिरफ्तार किया गया था. ज्योति मल्होत्रा की साथी होने की वजह से पुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत अग्रवाल ने कहा कि प्रियंका के सभी एंगल से जांच की जा रही है. एजेंसियां ज्योति के साथ उसके संबंधों और उसके करतारपुर कॉरिडोर के ट्रैवल के बारे में जांच कर रही हैं. प्रियंका सेनापति ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था कि ज्योति मेरी सिर्फ एक दोस्त थी और मैं यूट्यूब के जरिए उसके संपर्क में आई थी.उसने कहा कि मुझे उस पर लगे आरोपों के बारे में कुछ भी पता नहीं था. अगर मुझे पता होता कि वह दुश्मन देश पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही है तो मैं उससे कभी कॉन्टैक्ट नहीं रखती. प्रियंका ने आगे लिखा कि अगर कोई जांच एजेंसी मुझसे पूछताछ करना चाहती है तो मैं पूरा सहयोग करूंगी.

1000521899

मेरे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है. उसके बाद ही कुछ आता है.प्रियंका सेनापति कौन हैं?कंटेंट क्रिएटर प्रियंका पुरी की रहने वाली हैं. प्रियंका के यूट्यूब पर 14,600 सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर 20,000 फॉलोअर्स हैं. वह ओडिशा और देश के दूसरे हिस्सों में घूमने-फिरने के वीडियो भी पोस्ट करती हैं. 25 मार्च को प्रियंका सेनापति ने अपने यूट्यूब चैनल ‘Prii_vlogs’ पर पाकिस्तान में उड़िया लड़की | करतारपुर कॉरिडोर गाइड | उड़िया व्लॉग शीर्षक से पाकिस्तान की अपनी यात्रा का वीडियो पोस्ट किया था.प्रियंका, ज्योति मल्होत्रा से अपने संबंधों के कारण जांच के घेरे में आ गई हैं. पुरी की यात्रा के दौरान प्रियंका सेनापति ने ज्योति मल्होत्रा को जगन्नाथ मंदिर तक पहुंचाया था. प्रियंका सेनापति को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है और वह पुरी में अपने घर में ही हैं. उनके पिता ने बताया कि इंटेलिजेंस ब्यूरो ने ज्योति मल्होत्रा और प्रियंका की पाकिस्तान ट्रेवल से उनके रिलेशन के बारे में उनसे पूछताछ की थी.इस मामले के संबंध में उनके पिता ने कहा कि मुझे कुछ भी पता नहीं था. हाल ही में मुझे पता चला कि ज्योति मल्होत्रा को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मेरी बेटी प्रियंका एक यूट्यूबर है और वह ज्योति के संपर्क में आई थी, जो सितंबर 2024 में पुरी आई थी. मुझे नहीं पता कि ज्योति कहां रुकी थी. वह हमारे घर नहीं आई थी.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post