सीडीएस समेत तीनों सेनाओं के प्रमुख ने राष्ट्रपति से की मुलाकात,ऑपरेशन सिंदूर में मिली सफलता की बताई कहानी

 सीडीएस समेत तीनों सेनाओं के प्रमुख ने राष्ट्रपति से की मुलाकात,ऑपरेशन सिंदूर में मिली सफलता की बताई कहानी
Sharing Is Caring:

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देशभर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इस बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और नौसेना एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है और उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सशस्त्र बलों की वीरता और समर्पण की सराहना की, जिसने आतंकवाद के खिलाफ भारत की प्रतिक्रिया को एक शानदार सफलता बना दिया। बता दें कि भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम के सम्मान में देशभर में भाजपा द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है।

1000518679

श्रीनगर में भी आज तिरंगा यात्रा निकाली गई। वहीं दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया कैंपस में भी छात्रों और प्रोफेसरों ने तिरंगा यात्रा निकाली। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को भी संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा, ‘भारत की आन, बान, शान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हमारी सरकार ने जब ये सारे के सारे प्रमाण देने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो अंतत: ऑपरेशन सिंदूर का एक अभियान चलाया गया। आपने देखा होगा कि पहले दिन ही 100 से अधिक आतंकवादियों को मार दिया गया। पूरी दुनिया ने ये देखा है।’

Comments
Sharing Is Caring:

Related post