अमेरिका के विदेश मंत्री के बातों का हुआ असर,पाकिस्तान ने बुलाई बड़ी बैठक

 अमेरिका के विदेश मंत्री के बातों का हुआ असर,पाकिस्तान ने बुलाई बड़ी बैठक
Sharing Is Caring:

भारत से जारी तनाव के बीच पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष से अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने फोन पर बात की है. सूत्रों के अनुसार रुबियो ने दोनों देश (भारत-पाकिस्तान) के बीच जारी तनाव को लेकर पास सेनाध्यक्ष से बात की है. कहा जा रहा है कि मार्को रुबियो ने अपनी बातचीत के दौरान पाकिस्तान से भारत के साथ तनाव कम करने की बात कही है. खास बात ये है कि अमेरिका के विदेश मंत्री ने पाकिस्तानी पीएम की जगह वहां के सेनाध्यक्ष से बात की है. ऐसे में ये एक तरह से साफ संदेश की तरह है कि अमेरिका ऐसे तनावपूर्ण माहौल में पाकिस्तान की सरकार की तुलना में वहां की सेना ज्यादा अहम मान रहा है।

1000517562 1

उधर,पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नैशनल कमांड अथाॉरिटी की बैठक बुला ली है. यह पाकिस्तानी सेना और सरकार की वह टॉप कमिटी है, जो बड़े फैसले लेती है. परमाणु बमों के इस्तेमाल पर भी यह कमिटी निर्णय लेती है. नैशनल कमांड अथाॉरिटी में पाकिस्तान सरकार के टॉप लोग शामिल होते हैं।आपको बता दें कि पाकिस्तान लगातार भारत पर ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश कर रहा है जिसे भारतीय सेना लगातार विफल बना रही है. पाकिस्तान ने शुक्रवार देर रात और शनिवार सुबह भी अपने ड्रोन से भारत के कई इलाकों पर हमले की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना ने इन तमाम ड्रोन को मार गिराया है।उधर, भारत ने अपनी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के तीन एयरबेस को तबाह कर दिया है. जिन एय़रबेस को भारत ने निशाना बनाया है उनमें नूर खान ,शोरकोट और मुरीद के एयरबेस शामिल हैं. भारतीय सेना ने ये साफ कर दिया है कि वह पाकिस्तान को उसकी भाषा में ही जवाब देगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post