अजित पवार को यदि सीएम बनना है तो उन्हें वापस MVA में आना होगा,उद्धव ठाकरे की पार्टी ने दिया बड़ा ऑफर

महाराष्ट्र की राजनीति में बीते कुछ सालों में काफी उतार चढ़ाव हुए हैं। पहले भाजपा-शिवसेना का दशकों पुराना गठबंधन टूटा, फिर उद्धव ठाकरे की शिवसेना पार्टी टूटी और इसके बाद शरद पवार की एनसीपी भी टूट गई। तत्कालीन शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी के दिग्गज नेता अजित पवार आज भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र की सत्ता में हैं। एकनाथ शिंदे और अजित पवार दोनों डिप्टी सीएम के पद पर हैं। हालांकि, अब शिवसेना उद्धव गुट के नेता ने अजित पवार को सीएम बनन के लिए बड़ा ऑफर दिया है।शिवसेना यूबीटी के नेता विनायक राउत ने अजित पवार को मुख्यमंत्री बनने के लिए बड़ा ऑफर दिया है।

विनायक राउत ने रविवार को कहा है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार अगर सीएम बनना चाहते हैं तो उन्हें महा विकास आघाडी में वापस आ जाना चाहिए। विनायक राउत ने कहा है कि अजित पवार सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में मुख्यमंत्री नहीं बन सकते।विनायक राउत वर्तमान में शिवसेना यूबीटी पार्टी के सचिव हैं। वह इससे पहले राज्य की रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट से सांसद भी रह चुके हैं। विनायक राउत ने कहा- ‘‘अजित पवार वर्तमान में जिस गठबंधन में हैं, उसमें वह कभी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते। अगर उन्हें मुख्यमंत्री बनना है, तो उन्हें एमवीए में वापस आना होगा। मुख्यमंत्री बनने का सपना देखने के बजाय, उन्हें ऐसी जगह आना चाहिए, जहां उन्हें वह अवसर मिल सके।’’अजित पवार कई बार सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। हाल ही में महाराष्ट्र महोत्सव के दौरान अजित पवार ने “हम सभी को ऐसा लगता है कि महिला मुख्यमंत्री होनी चाहिए। लेकिन उसके लिए संयोग भी होना जरूरी है।अब देखिए ना मुझे भी कई वर्षों से लगता है कि मैं मुख्यमंत्री बनूं लेकिन कहां बात बन पाती है।