तेजस्वी नहीं होंगे सीएम फेस!कांग्रेस के बड़े नेता ने आज दे दिया बड़ा बयान
कांग्रेस के नेता तेजस्वी यादव को बिहार में चुनाव से पहले सीएम पद का उम्मीदवार सीधे तौर पर नहीं मान रहे हैं. अब इसको लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट का बयान आया है. शुक्रवार को पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने एक सवाल के जवाब में साफ कहा कि आरजेडी के साथ गठबंधन में कांग्रेस विधानसभा चुनाव लड़ेगी लेकिन बहुमत आने के बाद तय होगा कि सीएम कौन होगा।सचिन पायलट ने कहा कि ‘पलायन रोको नौकरी दो’ पदयात्रा का उद्देश्य है कि पलायन को रोका जाए. बेरोजगारी खत्म की जाए. नौकरी के नाम पर बिहार के युवाओं को लाठी मिलती है.

मजबूरी में पलायन करते हैं. बिहार की हालत यह है कि यहां के युवाओं का भविष्य अंधकार में चला गया है. नीतीश कई वर्षों से मुख्यमंत्री हैं. कुछ काम युवाओं के लिए नहीं किया. नीतीश ने मोदी सरकार का समर्थन किया उनके समर्थन से सरकार चल रही है. कम से कम इसके बदले में बिहार के युवाओं के लिए 10-20 लाख नौकरी बिहार के युवाओं के लिए मांग लेते।सचिन पायलट ने कहा कि यहां शिक्षा-व्यवस्था भी चौपट है. आए दिन परीक्षाओं का पेपर लीक होता है. सरकार को युवाओं की कोई चिंता नहीं है. बिहार के लाखों युवा अपनी संभावनाओं को खत्म होता देख दूसरे राज्यों में जा रहे हैं. नीतीश कुमार से पूछना चाहते हैं. क्या दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री से बोलेंगे कि बिहार के युवाओं को नौकरी दीजिए? युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए हमारी पार्टी कृत संकल्पित है।
