नीतीश कुमार के खिलाफ सदन के अंदर आज जमकर हुआ हंगामा, राबड़ी देवी और तेजस्वी ने मांगा इस्तीफा

 नीतीश कुमार के खिलाफ सदन के अंदर आज जमकर हुआ हंगामा, राबड़ी देवी और तेजस्वी ने मांगा इस्तीफा
Sharing Is Caring:

बिहार में चुनावी साल है और उससे पहले पहले सियासत चरम पर है. शुक्रवार को बिहार विधानमंडल की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रगान के कथित अपमान को लेकर बवाल मचा है. विपक्षी सदस्य सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर रहे थे।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में कहा कि हम व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री का पूरा सम्मान करते हैं, लेकिन जब कोई राष्ट्रगान का अपमान करगा तो इसे हिन्दुस्तान किसी कीमत पर नहीं सहेगा.

1000495960

स्पीकर ने कहा कि शून्यकाल में इस मुद्दे पर बात कीजिए. इसके बाद तेजस्वी ने बात रखने के लिए समय की मांग की, लेकिन स्पीकर ने समय देने से इनकार कर दिया. इसके बाद विपक्षी दल के सदस्य सदन के भीतर हंगामा करने लगे।पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि, गुरुवार को एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान बजाया जा रहा था, उस दौरान मुख्यमंत्री ताली पीट रहे थे. प्रधान सचिव दीपक कुमार ने भी उन्हें रोकने की कोशिश की. निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान का अपमान किया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post