बिहार में सत्ता परिवर्तन इसी साल होगा,राजद ने आज बैठक में बना ली नई रणनीति,बोले मनोज झा

आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म हो गई है।आज बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए, जिसका मुख्य उद्देश्य पार्टी के संगठन को मजबूत करना और आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी पर ध्यान देना था. बैठक के बाद पार्टी के सांसद मनोज झा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संगठनात्मक प्रस्ताव राजनीतिक एवं संविधान संशोधन प्रस्ताव पर चर्चा हुई।बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि पार्टी ने कई अहम फैसले लिए हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी के संगठन चुनाव के लिए रामचंद्र पूर्वे को मुख्य चुनाव पदाधिकारी बनाया गया है.

उन्होंने यह भी कहा कि बैठक में कई राजनीतिक प्रस्तावों पर चर्चा हुई. सांसद मनोज झा ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के हवाले से कहा कि अब बिहार में सत्ता परिवर्तन का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी तरह तैयार है और बिहार की जनता बदलाव के मूड में है. बिहार में सत्ता परिवर्तन इसी साल होगा।सांसद मनोज झा ने कहा कि एक लकीर तेजस्वी ने लंबी खींची है. जैसे माई बहिन मान योजना. ऐसी कोई योजना आज तक बिहार में नहीं आई है. हर महीने गरीब महिलाओं को 25 सौ रुपया सरकार बनने पर दिए जाएंगे, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि को चार गुना बढ़ाएंगे. छात्रों युवाओं के लिए तेजस्वी एक ब्लू प्रिंट पर काम कर रहे हैं. जो परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. नौकरी की तलाश में हैं. सबका ख्याल रखा जाएगा. बिहार को नई सरकार की जरूरत है, जहां तक राहुल गांधी की बात है तो इसी होटल में तेजस्वी यादव की राहुल गांधी से मुलाकात हो गई है।