प्रचार करने के दौरान अरविंद केजरीवाल पर फेंके गए ईंट और पत्थर,आप ने बीजेपी पर लगाया हमला करवाने का आरोप

 प्रचार करने के दौरान अरविंद केजरीवाल पर फेंके गए ईंट और पत्थर,आप ने बीजेपी पर लगाया हमला करवाने का आरोप
Sharing Is Caring:

नई दिल्ली विधानसभा में प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल पर हमला किया गया। AAP सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है और भाजपा नेता प्रवेश वर्मा पर आरोप लगाया है। सूत्रों के मुताबिक लोकल लोगों से भी प्रवेश वर्मा के गुंडों की झड़प हुई थी। स्थानीय लोगों ने भाजपा के गुंडों को भगाया। घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें अरविंद केजरीवाल की गाड़ी के ऊपर एक पत्थर आता दिख रहा है। अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा इलाके में डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर रहे थे, उसी दौरान हमला किया गया है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल पर पत्थर फेंके गए हैं।

1000465686

आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया और लिखा कि डर के डर से बौखलाई भाजपा ने अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल जी पर हमला। भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें। बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराने हमले से केजरीवाल जी डरने वाले नहीं है, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी।आम आदमी पार्टी द्वारा अरविंद केजरीवाल के काफिले पर हमले के आरोप पर नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा का कहना है, “अरविंद केजरीवाल की गाड़ी बीजेपी के कार्यकर्ता को कुचलते हुए आगे बढ़ गई है। कार्यकर्ता का पैर (बीजेपी) टूट गया है और मैं उसके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करने के लिए लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज जा रहा हूं…यह बहुत शर्मनाक है…”

Comments
Sharing Is Caring:

Related post