असम में आयुष्मान कार्ड पहुंचाने का काम मिशन मोड पर हुआ शुरू-PM मोदी

 असम में आयुष्मान कार्ड पहुंचाने का काम मिशन मोड पर हुआ शुरू-PM मोदी
Sharing Is Caring:

PM मोदी ने कहा कि आज उत्तर पूर्व को अपना पहला AIIMS और असम को 3 नए मेडिकल कॉलेज मिले हैं. IIT-गुवाहाटी के साथ मिलकर आधुनिक रिसर्च के लिए 500 बिस्तर वाले सुपर स्पेशलिटी वाले अस्पताल का भी शिलान्यास हुआ है. असम के लाखों-लाख साथियों तक आयुष्मान कार्ड पहुंचाने का काम मिशन मोड पर शुरू हुआ है.वही बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में तीन मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया है।इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी में कोकराझार, नलवारी और नगांव महाविद्यालय और चिकित्सालय का उद्घाटन किया है।वही बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में एम्स गुवाहाटी का उद्घाटन किया है. एम्स गुवाहाटी की आधारशिला मई 2017 में पीएम मोदी ने रखी थी और इसे 1,120 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है.हालांकि पीएम मोदी ने आगे बतातें हुए कहा है कि आज कल नई बिमारी देखने को मिल रही है. मैं देश में कहीं भी जाता हूं और 9 वर्षों में हुए विकास की चर्चा करता हूं तो उससे कुछ लोगों को परेशानी हो जाती है. bjp foundation day pm modiवह शिकायत करते हैं कि दशकों तक उन्होंने भी देश पर राज किया, उन्हें श्रेय क्यों नहीं मिलता. श्रेय के भूखे लोगों और जनता की राज करने की भावना ने देश का बहुत अहित किया है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post