वायनाड सीट से आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगी प्रियंका गांधी,रोड शो कर कांग्रेस करेगी अपनी शक्ति प्रदर्शन

 वायनाड सीट से आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगी प्रियंका गांधी,रोड शो कर कांग्रेस करेगी अपनी शक्ति प्रदर्शन
Sharing Is Caring:

केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर दिलचस्प उपचुनाव हो रहा है. दरअसल, इस सीट से कांग्रेस की महासचिव और गांधी परिवार की बेटी प्रियंका गांधी अपना सियासी डेब्यू करने जा रही हैं. वे आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी. नामांकन दाखिल करने से पहले प्रियंका एक विशाल रोडशो करेंगी, जिसे शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है. प्रियंका गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ मंगलवार की शाम को केरल पहुंच गईं. इस सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा।वायनाड सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका अपनी मां सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और भाई राहुल गांधी की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।

1000414194

इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा, जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने नव्या हरिदास को चुनावी अखाड़े में उतारा है, तो वहीं लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) ने सत्यन मोकेरी पर भरोसा जताया है।इस बार वायनाड संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि मौजूदा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस साल जून में सीट छोड़ दी थी और उत्तर प्रदेश में रायबरेली की दूसरी सीट को बरकरार रखने का फैसला किया था. राहुल गांधी 2019 में यूपी की अमेठी के साथ-साथ वायनाड सीट से भी चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें कांग्रेस परिवार का गढ़ कही जाने वाली अमेठी संसदीय सीट पर हार का सामना करना पड़ा था और वायनाड में जीत हासिल हुई थी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post