श्याम रजक को आखिर सीएम नीतीश ने क्यों दी इतनी बड़ी जिम्मेदारी?जानिए अंदर की कहानी
आरजेडी छोड़कर हाल ही में जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) में शामिल हुए श्याम रजक को सीएम नीतीश कुमार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. रजक को उन्होंने पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है. इसके साथ ही मनीष कुमार वर्मा को मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. मनीष पूर्व आईएएस अफसर हैं।श्याम रजक इससे पहले नीतीश कुमार और राबड़ी देवी की सरकारों में मंत्री भी रहे हैं. हाल ही में उन्होंने संजय झा और उमेश कुशवाहा की मौजूदगी में जेडीयू का दामन थामा था. रजक साल 2020 के विधानसभा चुनाव के समय जेडीयू का साथ छोड़ दिया था. वो आरजेडी के पाले में चले गए थे।कुछ दिन पहले जब उन्होंने आरजेडी से इस्तीफा दिया तो कयास तेज हो गए थे कि वो फिर से नीतीश के साथ आ सकते हैं. ऐसा हुआ भी और अब उन्हें नीतीश ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. कहा जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में रचक फुलवारी शरीफ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. इस सीट पर उनकी अच्छी पैठ है. यहां से वो पांच बार विधायक रहे हैं।
