जम्मू कश्मीर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बोले अमित शाह-कांग्रेस फिर से जम्मू-कश्मीर में वापस लाना चाहती है..
केंद्रीय गृहमंत्री अमति शाह इन दिनों जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। आज वह नौशेरा में BJP प्रत्याशी रविंद्र रैना के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि रविंद्र रैना सिर्फ बातें ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े काम भी करते हैं। इनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी जम्मू-कश्मीर में खूब आगे बढ़ी है और अब बारी है नौशेरा को आगे ले जाने की, इसलिए नौशेरा की जनता से मैं कहना चाहूंगा कि रंविद्र रैना को यहां से चुनकर उन्हें विजयी बनाएं।

इस दौरान शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, “कांग्रेस फिर से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को वापस लाना चाहती है।”उन्होंने आगे कहा कि, “कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के लोगों ने आज तक यहां के पहाड़ी लोगों को आरक्षण नहीं दिया और ना ही आगे देंगे। लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में हमने यह तय किया है कि हम यहां के पहाड़ियों को आरक्षण देंगे। हम ये भी कह रहे हैं कि हमारी पार्टी शिक्यषा और नौकरी के क्षेत्रों में यहां के पहाड़ी लोगों को बिना गुर्जर और बकरवालों के आरक्षण कम किए उन्हें आरक्षण देगी। अमित शाह ने पहाड़ियों को प्रोमोशन में भी आरक्षण देने की बात कही है।
