पहली बार सिनेमाघरों में दिखेगी शाहिद-कृति की जोड़ी,अनटाइटल्ड फिल्म का पोस्टर रिलीज

 पहली बार सिनेमाघरों में दिखेगी शाहिद-कृति की जोड़ी,अनटाइटल्ड फिल्म का पोस्टर रिलीज
Sharing Is Caring:

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर बीते कुछ सालों से अपनी फिल्म की कहानी का काफी सोच-समझकर चुनाव कर रहे हैं. एक्टर अब चैलेंजिंग रोल ही करना पसंद करते हैं. एक वक्त था जब शाहदि को चॉकलेटी बॉय की इमेज के लिए जाना जाता था. उस दौरान वह सिर्फ सॉफ्ट और लवर बॉय किरदार में ही नजर आया करते थे. लेकिन अपनी पुरानी इमेज को ब्रेक करते हुए शाहिद ने अपने किरदारों के साथ रिस्क देना शुरू कर दिया है.वही बता दें कि शाहिद कपूर अब एक बार फिर से अपने फैंस को झटका देने वाले है।हालांकि बता दें कि शाहिद कपूर और कृति सैनन की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते है।f640c96a040bdba184b4dbed447c0e751673447726718612 originalऐसे में बता दें कि शाहिद कपूर की फैन फॉलोइंग भी खूब है। इसी बीच शाहिद कपूर और कृति सेनन की अनटाइटल्ड फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म का नाम अभी तक कंफर्म नहीं हुआ है. लेकिन ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब शाहिद और कृति एक किसी फिल्म में नजर आएंगे. रिलीज हुए पोस्टर की बात करें तो शाहिद और कृति समुंद्र किनारे एक बाइक पर रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.975178 shahid kapoor copy दोनों सितारे बाइक पर बैठे हुए एक-दूसरे को किस करने की कगार पर दिख रहे हैं.फिल्म का पोस्टर कृति सेनन ने शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, हमारी Impossible Love Story की शूटिंग पूरी हो गई है. हमारा अनटाइटल्ट प्रोजेक्ट अक्टूबर 2023 में रिलीज के लिए तैयार है. इसके अलावा कृति ने फिल्म के डायरेक्टर से लेकर राइटर तक का नाम भी कैप्शन में मैंशन किया है. Screenshot 2022 01 15 11 39 52 79 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12पोस्टर को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये एक शानदार लव स्टोरी होने वाली है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post