सेला सुरंग का आज पीएम मोदी ने किया उद्घाटन,कहा-पूर्वोत्तर के विकास के लिए हमारा विजन अष्टलक्ष्मी का रहा है

अरुणाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेला सुरंग का उद्घाटन कर दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि पूरे देश में विकसित राज्य से विकसित भारत का राष्ट्रीय उत्सव तेज गति से जारी है. आज मुझे विकसित पूर्वोत्तर के इस उत्सव में, पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के साथ एक साथ हिस्सेदार बनने का अवसर मिला है. पूर्वोत्तर के विकास के लिए हमारा विजन अष्टलक्ष्मी का रहा है. साउथ एशिया और ईस्ट एशिया के साथ भारत के ट्रेड, टूरिज्म और दूसरे रिश्तों की एक मजबूत कड़ी हमारा नार्थ ईस्ट बनने जा रहा है।
Comments