यातायात निगरानी के लिए ‘4डी इमेजिंग रडार’ प्रणाली शुरू करेगी बिहार पुलिस,दुर्घटनाओं की संख्या रोकने में मिलेगी काफी मदद

 यातायात निगरानी के लिए ‘4डी इमेजिंग रडार’ प्रणाली शुरू करेगी बिहार पुलिस,दुर्घटनाओं की संख्या रोकने में मिलेगी काफी मदद
Sharing Is Caring:

बिहार पुलिस राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच) पर प्रभावी यातायात निगरानी के लिए नई ‘4डी इमेजिंग रडार-आधारित गति उल्लंघन पहचान प्रणाली’ शुरू करने की तैयारी कर रही है।इस प्रणाली में 4डी रडार और नंबर प्लेट पढ़ने और साक्ष्य कैप्चर करने के लिए एक लेन वीडियो कैमरा शामिल है। बिहार पुलिस (यातायात) के अपर महानिदेशक (एडीजी) सुधांशु कुमार ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “फरवरी, 2024 से राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात की निगरानी के लिए यातायात पुलिस नयी ‘4डी इमेजिंग रडार-आधारित गति उल्लंघन पहचान प्रणाली” के साथ काम करना शुरू कर देगी । इस प्रणाली का संचालन सरल है।

IMG 20231220 WA0009

यातायात पुलिस के वाहन के शीर्ष पर स्थापित यह प्रणाली कई लेन को ‘कवर’ कर सकती है। गति को रडार द्वारा मापा जाता है जबकि लेन वीडियो कैमरे उल्लंघन करने वाले वाहन की नंबर प्लेट को स्वचालित रूप से रिकॉर्ड करेंगे।” उन्होंने कहा कि यह प्रणाली बेहद सटीक है… यह वीडियो-आधारित प्रणाली के विपरीत वाहन की गति का तुरंत अनुमान लगा सकती है और इससे राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटनाओं की संख्या रोकने में काफी मदद मिलेगी। एडीजी ने कहा कि प्रभावी यातायात निगरानी के लिए यह तकनीक पहली बार बिहार में शुरू की जाएगी। उनका कहना था कि रात में भी उल्लंघनों को रिकॉर्ड करने के लिए उसमें कैमरें हैं तथा ‘रेड-लाइट जंपिंग’, ‘गलत साइड ड्राइविंग’, ‘दोपहिया वाहनों पर ट्रिपल राइडिंग’ जैसे उल्लंघनों को भी रिकॉर्ड कर सकता है। उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएगी तथा शुरुआत में इसे राज्य से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर 56 बिंदुओं पर शुरू किया जाएगा। उनमें एनएच-2, 28, 30, 31 और 57 शामिल हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post