बीजेपी ने नीतीश कुमार पर लगाया गंभीर आरोप,कहा-धोखेबाज हैं नीतीश कुमार इसलिए नीतीश मुक्त बनाना है बिहार

 बीजेपी ने नीतीश कुमार पर लगाया गंभीर आरोप,कहा-धोखेबाज हैं नीतीश कुमार इसलिए नीतीश मुक्त बनाना है बिहार
Sharing Is Caring:

जनता दल यूनाइटेड के ट्विटर हैंडल से आज पीएम मोदी को लेकर एक वीडियो पोस्ट करते हुए निशाना साधा गया था. इस पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार की पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि अब किसी की मानसिक स्थिति खराब हो गई है तो उस पर कुछ नहीं कहना है. जनता दल यूनाइटेड कोई पार्टी है क्या? जेडीयू पार्टी के स्वरूप में ही नहीं है. ये तो कट एंड पेस्ट वाली पार्टी है.सम्राट चौधरी ने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी लगातार अभी झंडा फहराते रहेंगे. ये सपना देखना बंद कर दें. नीतीश कुमार तो दरभंगा में खुद को प्रधानमंत्री घोषित कर चुके हैं. इसलिए ये सपना देखने दीजिए. 2024 का भी झंडा सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी फहराएंगे।

IMG 20230814 WA0007 1

इस सवाल पर कि जेडीयू ने ट्वीट के जरिए कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जितनी भी गलतियां की हैं और झूठ बोले हैं तो वो इस बार प्रायश्चित कर लें. इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि पहले नीतीश कुमार अपने पाप को तो बताएं.सीएम पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार ने पिछले 18 वर्षों से बिहार को धोखा दिया है. दरभंगा एम्स में किस तरह से सरकार झूठ बोल रही है. झूठ का पुलिंदा हो गया. 2020 में भारत सरकार 1265 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी. 2021 में जमीन ही ट्रांसफर कर दिया गया. 65 करोड़ रुपये की मिट्टी भराई का काम हुआ. फिर नीतीश कुमार ने रद्द कर दिया. अब कहते हैं 350 करोड़ रुपये की मिट्टी भराई करेंगे. ये एक नया घोटाला है. ये फर्जीवाड़ा है.सम्राट ने कहा कि जमीन माफिया से नीतीश कुमार की सांठगांठ है, इसलिए ये लोग लेट कर रहे हैं. केंद्र से पैसा देने के साथ निदेशक को भी बहाल किया गया था. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री को पता ही नहीं है तो क्या कर सकते हैं. नीतीश कुमार की सरकार सिर्फ सपना देख रही है कि हम प्रधानमंत्री बनेंगे. अरे काम तो करिए बिहरियों के लिए. नीतीश मुक्त बिहार बनाना है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post