बेंगलुरु में महाजुटान पर RCP सिंह का हमला,बोले-सभी डिमॉरलाज्ड नेता कर रहे बैठक

 बेंगलुरु में महाजुटान पर RCP सिंह का हमला,बोले-सभी डिमॉरलाज्ड नेता कर रहे बैठक
Sharing Is Caring:

विपक्षी एकता की दूसरी बैठक आज बेंगलुरु में हो रही है। 30 दिनों के अंदर हो रही दूसरी बैठक में शामिल होने के लिए सोनिया गांधी, मलिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, शरद पवार लालू यादव, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, एमके स्टालिन, ममता बनर्जी समेत सभी बड़े और छोटे विपक्षी नेता बेंगलुरु पहुंच गए हैं। इस बीच नीतीश कुमार के करीबी रहे आरसीपी सिंह ने विपक्षी एकता की बैठक पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि सभी हो चुके डिमॉरलाज्ड ननेताओं का जुटा हो रहा है और नीतीश कुमार लिट्टी चोखा छोड़कर इडली डोसा खाने गए हैं। opposition meeting 1वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने वहां जुट रहे नेताओं की तुलना मेंढक से की है। कहा है कि इसका कोई रिजल्ट नहीं निकलेगा क्योंकि मेंढक को तौलना आसान नहीं है। इसके साथ जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर प्रशंसा की। d9d1fe247f30418c791f59dc6dd247811689439256007432 originalदिन के अंदर दूसरी बाद विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, शरद पवार, नीतीश कुमार, लालू यादव, हेमंत सोरेन, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव समेत सभी मोदी विरोधी नेता पहुंचे हुए हैं। मांझी ने कहा 26 या 37 जितनी भी पार्टियां जुट जाएं पर कोई ठोस नतीजा नहीं निकलेगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post