BRICS सम्मेलन में शामिल हुए 6 नए सदस्य,सऊदी-ईरान को भी मिली एंट्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए दक्षिण अफ्रीका में हैं. इस बीच इस संगठन का विस्तार किया गया है. अर्जेंटीना, ईरान, मिस्र, सऊदी अरब और यूनाइटेड अरब अमीरात इसके नए सदस्य बने हैं. जनवरी 2024 से यह देश ब्रिक्स के आधिकारिक सदस्य होंगे. 23 देशों ने ब्रिक्स की सदस्यता के लिए आवेदन दिया था. ब्रिक्स प्लस की मीटिंग में आज प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल हुए. ब्रिक्स में अभी पांच बढ़ती अर्थव्यवस्थाएं ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ़्रीका शामिल हैं. अब नए सदस्यों के जुड़ने के बाद इस संगठन को ब्रिक्स प्लस कहा जाएगा.बड़ी बहस अर्जेंटीना को लेकर है. अर्जेंटीना मानता है कि ब्रिक्स का सदस्य होकर अर्थव्यवस्था में सुधार किया जा सकता है, जहां इस साल महंगाई दर 60 फीसदी दर्ज की गई है.
अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से अर्जिेंटिना की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है. यह एक बड़ा तेल निर्यातक हुआ करता था लेकिन प्रतिबंधों ने तेल इकोनॉमी को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है.