बिहार में अब 75 फीसदी आरक्षण का मिलेगा लाभ,बिहार विधानसभा से आज पास हुआ बिल

बिहार में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और पिछड़ा वर्गों के लिए आरक्षण की सीमा बढ़ाए जाने से जुड़े बिल को विधानसभा की मंजूरी मिल गई है. बिल में आरक्षण 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 फीसदी करने का प्रस्ताव है।EWS आरक्षण को मिलाकर यह 75 फीसदी हो जाएगा. इस बिल का बीजेपी ने भी समर्थन किया है।

लोकसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार का ये कदम बड़ा दांव माना जा रहा है. चर्चा के दौरान ही नीतीश कुमार पूर्व जीतन राम मांझी पर भड़क गए. इसपर जीतन राम मांझी ने भी पलटवार किया. वहीं पूरे मामले को लेकर बीजेपी ने नीतीश कुमार को घेरा है।
Comments