यूलिया बनी यूक्रेन की नई प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सौंपी कमान!

 यूलिया बनी यूक्रेन की नई प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सौंपी कमान!
Sharing Is Caring:

रूस के हमले के बाद पहली बार यूक्रेन की सत्ता के ऊपरी गलियारों में बड़ा बदलाव हुआ है. राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने देश की कमान अब 39 वर्षीय अर्थशास्त्री और भरोसेमंद सहयोगी यूलिया स्विरीडेन्को को सौंप दी है. वो यूक्रेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री बनी हैं और ऐसा करने वाली पिछले 15 साल में पहली महिला हैं.युद्ध के तीन साल बाद जब यूक्रेनी जनता थक चुकी है, यह कैबिनेट रीशफल एक नई ऊर्जा और दिशा देने की कोशिश है. अब तक यूक्रेन के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री डेनिस शमिहाल को रक्षा मंत्री बनाया गया है. लेकिन फिलहाल सुर्खियों में सिर्फ एक नाम है यूलिया स्विरीडेन्को. तो कौन हैं ये नई प्रधानमंत्री? आइए जानते हैं.यूलिया का जन्म 25 दिसंबर 1985 को चेर्निहिव शहर में हुआ था.

1000553414

एक सरकारी परिवार से आने वाली यूलिया ने कीव नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ट्रेड एंड इकनॉमिक्स से पढ़ाई की और आगे चलकर जर्मनी और स्वीडन में मैनेजमेंट कोर्स किए. दिलचस्प बात ये है कि उन्हें अंग्रेजी और चीनी दोनों भाषाओं का अच्छा ज्ञान है जो उनकी अंतरराष्ट्रीय समझ को और मजबूत बनाता है.यूलिया ने चीन के वूशी शहर में चेर्निहिव की स्थायी प्रतिनिधि के तौर पर काम किया. ये चीन में किसी भी यूक्रेनी शहर का एकमात्र आधिकारिक प्रतिनिधि कार्यालय था. यहीं से उनकी अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक यात्रा की शुरुआत हुई।यूलिया स्विरडेन्को का नाम हाल ही में उस खनिज समझौते की वजह से चर्चा में आया था जो उन्होंने अमेरिका के साथ किया. डील ऐसे समय पर हुई जब अमेरिका और यूक्रेन के रिश्ते डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक असफल मीटिंग के बाद ठंडे पड़ चुके थे. यूलिया की सूझबूझ से तैयार इस डील में यूक्रेन ने अपने संसाधनों और बुनियादी ढांचे पर पूरा नियंत्रण रखा और अमेरिका से आर्थिक व रणनीतिक समर्थन हासिल किया.सरकार में उन्हें एक सख्त लेकिन नीतिगत रूप से स्पष्ट अफसर माना जाता है. वो राष्ट्रपति कार्यालय की विश्वसनीय और पश्चिमी देशों के साथ संवाद की मजबूत कड़ी रही हैं. वो IMF, EU और वर्ल्ड बैंक जैसी संस्थाओं के साथ आर्थिक सहयोग की मुख्य वार्ताकार भी रही हैं. 2023 में TIME मैगजीन ने उन्हें दुनिया के 100 उभरते नेताओं की लिस्ट में शामिल किया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post