रावड़ी देवी को आवंटित बंगले के बारे में जानकर आप हो जाएंगे हैरान,उस रोड का रहा है बेहद अशुभ इतिहास!

 रावड़ी देवी को आवंटित बंगले के बारे में जानकर आप हो जाएंगे हैरान,उस रोड का रहा है बेहद अशुभ इतिहास!
Sharing Is Caring:

बिहार की राजधानी पटना के 39 हार्डिंग रोड आवास, ये आवास इन दिनों राज्य की राजनीति में केंद्र बिंदु बना हुआ है. दरअसल पूर्व सीएम राबड़ी देवी को यही आवास आवंटित हुआ है. आवास के आवंटन के बाद से ही राज्य की राजनीति में कई तरह की खबरें भी निकल करके अब सामने आने लगी हैं. कहा तो यहां तक जा रहा है कि इस आवास में चाहे जिस भी पार्टी का नेता रहा है वह या तो दोबारा मंत्री नहीं बन पाया या उसका राजनीतिक रूप से अवसान हो गया. इसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस तीनों ही पार्टियों के नेता शामिल है.दरअसल 39 हार्डिंग रोड आवास में बीजेपी, कांग्रेस और आरजेडी, तीनों ही राजनीतिक दलों के बड़े नेता रह चुके हैं. आरजेडी की तरफ से पूर्व मंत्री भूपेंद्र प्रसाद वर्मा और शमीम अहमद इस आवास में रह चुके हैं.

1000632108

वहीं बीजेपी के तरफ से पूर्व मंत्री चंद्र मोहन राय, पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा और पूर्व मंत्री रामसूरत राय इस आवास में रह चुके हैं.वहीं कांग्रेस की तरफ से पूर्व मंत्री मदन मोहन झा के नाम पर भी यह आवास आवंटित हो चुका है. गौर करने वाली बात है कि यह सभी पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री रह चुके हैं लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस आवास में जो भी मंत्री रहे, उन्हें दोबारा मंत्री बनने का मौका नहीं मिला. रामसूरत राय को तो इस बार के विधानसभा चुनाव में पार्टी की तरफ से टिकट भी नहीं दिया. इसलिए आज से इस आवास को अनलकी आवास की गिनती में रखा जाता है.39 हार्डिंग रोड आवास के बारे में राज्य की राजनीति में यह भी कहा जाता है कि जिस किसी को भी यह आवास मिला, राजनीतिक रूप से वह धीरे-धीरे नेपथ्य में चला गया. उनका राजनीतिक कैरियर धीरे-धीरे खत्म होता चला गया. मंत्री के तौर पर जिस किसी को भी यह आवास आवंटित हुआ बाद में उसे मंत्री बनने का मौका ही नहीं मिला.महागठबंधन की सरकार गिर गईमहागठबंधन की सरकार में मंत्री रहे मदन मोहन झा तब कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी हुआ करते थे. इस आवास में जाने के बाद महागठबंधन की सरकार गिर गई, जिससे उनके मंत्री पद तो चला ही गया, वह दोबारा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी नहीं बने. वहीं एनडीए सरकार में कभी स्वास्थ्य मंत्री रहे चंद्र मोहन राय भी इसी आवास में रहते थे. चंद्र मोहन राय की गिनती भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में होती थी, लेकिन आज की तारीख में चंद्र मोहन राय की गिनती शायद ही कभी होती है.सुविधा और इस जगह की दृष्टि से देखा जाए तो यह आवास काफी बड़ा है. आवास दो मंजिला है. इस आवास में नीचे तीन रूम है. जबकि ऊपर के मंजिल पर भी तीन रूम है. इसके अलावा इस आवास में बड़ा कारपेट एरिया, बड़ा बगीचा भी है. राबड़ी देवी के वर्तमान 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास से इस आवास की दूरी लगभग डेढ़ किलोमीटर की है. बहरहाल 39 हार्डिंग रोड आवास पूर्व सीएम रावड़ी देवी को आवंटित होने के बाद से ही राज्य की राजनीति की केंद्र में बना हुआ है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post