बिहार में बारिश और ठनका गिरने को लेकर जारी हुआ येलो और ऑरेंज अलर्ट

बिहार में एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने शुक्रवार को राज्य के 23 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही सभी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.वहीं, जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, उनमें राजधानी पटना, मधुबनी, समस्तीपुर, लखीसराय, शेखपुरा, मुंगेर, बेगूसराय, खगाड़िया, सहरसा, मधेपुरा, नालंदा, कैमूर, रोहतास और दरभंगा शामिल है. यहां पर दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की गर्जन के साथ व्रजपात और बारिश होगी. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेगीं।सुपौल, अररिया, किशनगंज, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, पूर्णिया, कटिहार, गोपालगंज, सिवान, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, भोजपुर, पूर्वी चंपारण, सारण, शिवहर, रोहतास और मुजफ्फरपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन सभी जिलों में आज ठनका, हवा, आंधी-तूफान और बारिश होने की संभावना है. साथ ही यहां 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की भी चेतावनी दी गई है।मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है कि किसान मौसम सामान्य होने की प्रतिक्षा करें. उसके बाद ही अपने खेतों पर जाएं. साथ ही लोग ऊंचे पेड़ और बिजली के खंबों से दूर रहें.बता दें कि कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड के प्राणपुर और बरहुली गांव में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. सदर अस्पताल भभुआ में शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।