बिहार के 10 जिलों में येलो अलर्ट हुआ जारी,मौसम विभाग ने दी ताजा जानकारी

 बिहार के 10 जिलों में येलो अलर्ट हुआ जारी,मौसम विभाग ने दी ताजा जानकारी
Sharing Is Caring:

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है. बीते रविवार को प्रदेश में मानसून कमजोर रहा लेकिन आज सोमवार को कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. कई जिलों में वज्रपात की भी संभावना है. वहीं कुछ जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. आज राज्य के पांच जिलों में वज्रपात के साथ भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. इनमें नवादा, गया, औरंगाबाद, बेगूसराय और समस्तीपुर शामिल है।राजधानी पटना सहित नालंदा, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर, वैशाली में भी हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. वैसे दक्षिण बिहार के लगभग सभी जिलों में बादल छाए रहने के साथ वर्षा होने की संभावना है।

1000378354

वहीं सारण, गोपालगंज और मोतिहारी में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के साथ वज्रपात का अनुमान है. मौसम विभाग ने सोमवार की सुबह 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के साथ कुछ-कुछ जगहों पर वज्रपात की चेतावनी दी गई है. इनमें मुजफ्फरपुर, वैशाली, कैमूर, रोहतास, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, समस्तीपुर और औरंगाबाद शामिल है।बीते रविवार को राज्य का मानसून कमजोर रहा. किसी भी जिले में भारी वर्षा नहीं हुई. पटना सहित कई जिलों में कड़ी धूप रही. हालांकि तापमान में विशेष बदलाव नहीं दिखा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post