केंद्र सरकार के बुलावे के बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने पहुंचे पहलवान,राकेश टिकैत भी हैं साथ
प्रदर्शनकारी महिला पहलवानों को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की ओर से प्रदर्शनकारी पहलवानों को बातचीत का न्योता भेजना इस बात का संकेत देता है कि सरकार अब इस विवाद को लंबा खींचने के मूड नहीं है. आज होने वाली खाप पंचायत से ठीक पहले मंगलवार की देर रात खेल मंत्री ने ट्वीट कर पहलवानों को बातचीत का बुलावा भेजा है. हालांकि आपको बता दें कि अब केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को लगता है कि पहलवानों का यह विवाद अगर लंबा खिंचा तो इससे पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है. इससे पहले जनवरी में भी प्रदर्शनकारी पहलवान और खेल मंत्री के बीच बैठक हुई थी. अब एक बार फिर से पहलवानों को बातचीत के लिए बुलावा भेजा गया है.सूत्रों के अनुसार प्रदर्शनकारी पहलवान जल्दी ही सरकार से बातचीत शुरू करेंगे. दरअसल आपको बताते चलें कि प्रदर्शन कर रहे पहलवान का कई राजनितिक दलों ने समर्थन देने का ऐलान भी कर दीया है अगर बीते दिनों की बाट की जाए तो धरना कर रहे पहलवान से मिलने दिल्ली के मुखामंत्रीइ केजरीवाल और प्रियंका गांधी आई थीं। ऐसे में अब बीजेपी को जाट वोटों के लिए डर सताने लगा है।