2014 और 2109 की तरह 2024 में भी जीतेंगेः अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर तंज

 2014 और 2109 की तरह 2024 में भी जीतेंगेः अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर तंज
Sharing Is Caring:

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चेन्नई में 2024 में लोकसभा चुनाव के परिणाम 2014 और 2019 की तरह ही होंगे और हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में अगले साल 2024 के चुनाव में न सिर्फ जीत हासिल करेंगे बल्कि अपनी सीटें भी बढ़ाएंगे.वही दूसरी तरफ बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने में बस कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। वहीं, राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी इस बार भी कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है।Congress 1इसीलिए बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है। इसी कड़ी में बीजेपी के स्टार प्रचारक राज्य में कई रैलियां करेंगे।वही बता दें कि पीएम मोदी आगामी चुनावों के लिए राज्य के 20 स्थानों पर चुनाव प्रचार करेंगे।मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राज्य कर्नाटक में करीब 20 स्थानों पर चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रचार अभियान के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और उन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है।वही कर्नाटक के सीएम बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा, प्रधानमंत्री के करीब 20 स्थानों पर प्रचार करने की पूरी संभावना है।l96fo3a anuragवही बीते दिनों की बात की जाए तो पार्टी ने कल 40 स्टार प्रचारकों की सूची में पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्रियों की एक मजबूत टीम शामिल है। पार्टी द्वारा जारी नेताओं की सूची के अनुसार केंद्रीय मंत्रियों में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, मनसुख मंडाविया और प्रह्लाद जोशी भी शामिल हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post