साथ आएंगे महाराष्ट्र के करण-अर्जुन? NCP और शिवसेना में टूट के बाद राज ठाकरे ने उद्धव को भेजा प्रस्ताव

शिवसेना और एनसीपी में फूट की खबरों के बाद अब कांग्रेस के अंदर भी एक तरह का डर पैदा हो गया है कि कहीं अगली बारी उनकी पार्टी तो नहीं? अशोक चव्हाण एनसीपी की बगावत से कुछ ही दिनों पहले अजित पवार से मिले तो थे. खैर, टूट की इन खबरों के बीच दो भाइयों के एकजुट होने की कोशिशों की एक खबर सामने आ गई. एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के करीबी अभिजीत पानसे उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना के सांसद संजय राउत मिलने ‘सामना’ कार्यालय पहुंचे.पानसे से मुलाकात के बाद राउत उद्धव ठाकरे से मिलने मुंबई के बांद्रा में स्थित ठाकरे निवास ‘मातोश्री’ चले गए. वहीं, पानसे राज ठाकरे से मिलने उनके दादर स्थित निवास ‘शिवतीर्थ’ पहुंचे. दोनों ने चर्चा को लेकर फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार किया है. अभिजीत पानसे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे पर्सनल कामों से संजय राउत से मिलने आए थे. संजय राउत ने ही उन्हें राजनीति में लॉन्च किया था.अभिजीत पानसे ने कहा कि मैं इतना बड़ा आदमी नहीं हूं कि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बीच गठबंधन करवाऊं. मैं राज ठाकरे का कट्टर सैनिक हूं. इस पर खुद राज और उद्धव साहेब बात करेंगे. संजय राउत से काफी दिनों से मुलाकात नहीं हुई थी.
मैं उनके घर जाने वाला था. पता लगा कि वे सामना कार्यालय में हैं तो यहीं चला आया. अभिजीत पानसे ने किसी भी तरह से राजनीतिक चर्चा होने से इनकार किया. लेकिन जब दो राजनीतिक व्यक्ति साथ बैठते हैं तो ऐसा हो नहीं सकता कि राजनीतिक चर्चाएं न हों.