दिल्ली सेवा बिल रोकने के लिए हरसंभव करेंगे प्रयास: राघव चड्ढा

 दिल्ली सेवा बिल रोकने के लिए हरसंभव करेंगे प्रयास: राघव चड्ढा
Sharing Is Caring:

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने संसद के नियम 66 और 67 के तहत राज्यसभा में दिल्ली सरकार सेवा बिल के खिलाफ़ नोटिस दिया है. उनका कहना है कि नियमों के अनुसार यह बिल सदन में पेश किए जाने के अयोग्य है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज लोकसभा में गुरुवार को दिल्ली सर्विस बिल पेश किया गया और केंद्र सरकार ने इसे पास भी करा लिया. अब आज यानी सोमवार को यह बिल राज्यसभा में पेश होगा, जिसको लेकर बीजेपी और विपक्ष दोनों ने व्हिप जारी करके सांसदों को पेश होने को कहा है.parliament p 1 इस बिल की असली जोर आजमाइश भी राज्यसभा में होगी, क्योंकि लोकसभा में बीजेपी के पास बहुमत था और यहां पर उसे कोई अड़चन भी नहीं आई थी. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज आम आदमी पार्टी का कहना है कि वह राज्यसभा में इस बिल को पास नहीं होने देने को पूरी ताकत लगाएगी. यह बिल पास ना हो, इसके लिए ही केजरीवाल भी पिछले 2 महीने में देशभर के नेताओं से मिलकर समर्थन जुटाया है. लेकिन आंकड़े जो कह रहे हैं, उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि राज्यसभा में भी केंद्र सरकार इस बिल को आसानी से पास करा लेगी. अगर ऐसा हुआ तो 2024 चुनावों के लिए बने विपक्षी गठबंधन INDIA के लिए यह एक बड़ा झटका होगा. raghav chadha 22 07 2023 1280 720 pti rs 1दरअसल आपको जानकारी देते चले कि अगले साल होने वाले आम चुनाव के लिए बने विपक्षी एकता गठबंधन के सामने यह पहली चुनौती है. राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि राज्यसभा में INDIA की यह असली अग्निपरीक्षा है. यह बिल विपक्षी एकता के आगे के भविष्य को भी तय करेगा. अगर यह बिल पास नहीं होता है तब तो सब ठीक-ठीक, लेकिन अगर बीजेपी पास कराने में सफल हो जाती है तो गठबंधन को एक बार फिर से अपनी रणनीति पर विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post