क्या पाकिस्तान से अलग होगा बलूचिस्तान?जल्द हीं टुकड़ा-टुकड़ा होगा पाक!
मजहबी जंजीरों में जकड़े पाकिस्तान के अलग-अलग सूबों में बगावत की आग और तेज होती जा रही है. बलूचिस्तान से लेकर सिंध तक पाकिस्तान के विभाजन की रूपरेखा तय हो चुकी है. आजाद बलूचिस्तान की मांग और उसकी नींव रखने वाले अकबर बुगती की बरसी पर बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान को दहला दिया. यहीं से पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों में खूनी जंग का नया चैप्टर शुरू हो गया. पिछले दो दशकों से बलूचिस्तान हिंसक विद्रोह की चपेट में है।
बलूचिस्तान की हर गली और हर चौक-चौराहे पर शहबाज शरीफ की हुकूमत के खिलाफ आवाजें बुलंद हो रही हैं. पाकिस्तानी सेना के जुल्मों से आजादी के लिए बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के लोग पहले से ही बंदूकें उठा चुके हैं. अब ये बगावत एक बार फिर खूनी शक्ल ले चुकी है. जिससे पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात बन गए हैं. इसका मतलब साफ है कि पाकिस्तान का खंड-खंड होना तय है. ऐसे में ये सवाल उठता है क्या अब पाकिस्तान टुकड़ों में बंट जाएगा? क्या बलूचिस्तान पाक के चंगुल से निकलकर आजादी की सांस ले पाएगा? पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने 23 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. बीएलए अलगाववादियों ने लोगों को बसों से उतारा. उनके आईडी कार्ड देखे और जितने लोग पंजाब प्रांत के थे. उनकी गोली मारकर बेहरहमी से हत्या कर दी. लंबे समय से धर्म और जाति के आधार पर जल रहे पाक के बलूचियों ने हथियार उठा लिए हैं और खूनी जंग का नया चैप्टर शुरू कर दिया है।दरअसल पाकिस्तान में प्राकृतिक संसाधन ज्यादातर सिंध और बलूचिस्तान के इलाके में है. लेकिन केंद्र सरकार से सबसे ज्यादा पैसा, सहूलियतें और देश की राजनीति पर कब्जा पंजाब प्रांत का है।