रोजगार मांगने पर लाठियां क्यों मिलती हैं?जायसवाल का डिप्टी सीएम तेजस्वी से किया सवाल

 रोजगार मांगने पर लाठियां क्यों मिलती हैं?जायसवाल का डिप्टी सीएम तेजस्वी से किया सवाल
Sharing Is Caring:

नई शिक्षक भर्ती नियमावली के विरोध में और 10 लाख रोजगार के मुद्दे पर बीजेपी ने आज पटना में विधानसभा मार्च आयोजित किया है। राज्यभर से बीजेपी नेता आज पटना पहुंचे हैं। वही बता दें कि भाजपा पार्टी ने शिक्षकों और बेरोजगारों से भी नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया है। ऐसे में हजारों प्रदर्शनकारियों के इस मार्च में जुटने की संभावना है। हालांकि आपको बताते चलें कि इस दौरान शिक्षक भर्ती नियमावली, रोजगार के अलावा अगुवानी पुल हादसा, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भी महागठबंधन सरकार को घेरा जाएगा। tejaswi yadav in national meeting of rjd 1665384624बीजेपी का मार्च सुबह 11 बजे गांधी मैदान से शुरू होगा। बीजेपी नेता और कार्यकर्ता डाकबंगला चौराहा, आयकर गोलंबर होते हुए विधानसभा पहुंचेंगे। दूसरी ओर, बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए पटना में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पटना पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकैडिंग की है। गांधी मैदान से लेकर विधानसभा तक 40 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। वहीं, बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा मार्च में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत बड़ी संख्या में विधायक, सांसद, प्रदेश पदाधिकारियों एवं अन्य नेता शामिल होंगे। बेतिया सांसद संजय जायसवाल ने ट्वीट कर कहा, 1687964207535 teacher recruitment in bihar stateहम रोजगार मांगने के लिए सड़क पर उतरते है और हमें लाठियों से पीटा जाता है। हम इसी बिहार की धरती पर जन्म लेने वाले नागरिक हैं, तेजस्वी बाबू । हमसे इतनी नफरत क्यों है आपको ? वादा आपका, सरकार आपकी, ताकत आपके पास, प्रशासन आपका मगर फिर भी जनता की मदद करने के नाम पर इतनी बेसहाय सरकार बिहार ने आज तक नहीं देखी । शर्म कीजिए महागठबंधन सरकार ।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post