बीएनईएफ सम्मेलन को संबोधित करते हुए बोले गडकरी-अब इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं को सब्सिडी देने की नहीं है जरूरत

 बीएनईएफ सम्मेलन को संबोधित करते हुए बोले गडकरी-अब इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं को सब्सिडी देने की नहीं है जरूरत
Sharing Is Caring:

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माताओं को सब्सिडी जारी रखने की जरूरत नहीं है.अब लोग खुद ईवी या सीएनजी वाहनों को पसंद कर रहे हैं. पहले इलेक्ट्रिक वाहनों को बानने में लागत बहुत अधिक थी. अब मांग बढ़ चुकी है.उत्पादन लागत भी घट गई है।

1000385133

फिलहाल हाइब्रिड एवं पेट्रोल-डीजल इंजन वाले वाहनों पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है जबकि इलेक्ट्रिक वाहनों पर सिर्फ पांच प्रतिशत जीएसटी लगता है।उन्होंने कहा, ‘‘मेरे विचार से इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण को अब सरकार द्वारा सब्सिडी दिए जाने की जरूरत नहीं है। सब्सिडी की मांग अब उचित नहीं रह गई है।’’भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने एक दिन पहले कहा था कि सरकार को अपनी इलेक्ट्रिक परिवहन क्रियान्वयन योजना ‘फेम’ के तीसरे चरण को एक-दो महीने में अंतिम रूप देने की उम्मीद है।फेम-3 योजना अस्थायी इलेक्ट्रिक परिवहन प्रोत्साहन योजना, 2024 की जगह लेगी जो इसी महीने खत्म होने वाली है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post