बिहार के पाटलिपुत्र में जनसभा को सम्बोधित करते हुए बोले पीएम मोदी-कुछ लोग जेल में विश्राम करते हैं कुछ बाहर आराम करते हैं..

 बिहार के पाटलिपुत्र में जनसभा को सम्बोधित करते हुए बोले पीएम मोदी-कुछ लोग जेल में विश्राम करते हैं कुछ बाहर आराम करते हैं..
Sharing Is Caring:

बिहार के पाटलिपुत्र में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले जब सोते जागते ईवीएम को गाली बकना शुरू कर दें तो समझ जाइए कि विपक्ष की असफलता का एग्जिट पोल सामने आ गया है। पीएम ने कहा कि पाटलिपुत्र में एनडीए को जबरदस्त सफलता मिलेगी। पीएम ने कहा कि मैं देशभर का आशीर्वाद लेने गया और चारों तरफ से एक ही मंत्र सुनाई देता है, फिर एक बार चार सौ पार। पीएम ने कहा कि एक तरफ आपके लिए 24 घंटे मेहनत करने वाला मोदी है और दूसरी तरफ 24 घंटे आपसे झूठ बोलने वाला इंडी गठबंधन है। पीएम ने कहा कि एक तरफ मोदी है जो विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत और देश की सुरक्षा को मजबूत बनाने में जुटा है। दूसरी तरफ इंडी गठबंधन है, जिसके पास काम नहीं है। समय ही समय है। कुछ लोग जेल में विश्राम करते हैं, कुछ बाहर आराम करते हैं। इसलिए वह दिन-रात मोदी को गालियां देने में जुटे हैं। पीएम ने कहा कि कुछ लोग लालटेन लेकर घूमते हैं, जो सिर्फ एक ही घर को रोशनी करती है। इंडी गठबंधन का सूत्र है- अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता। ये सिर्फ एमपी चुनने का चुनाव नहीं है। ये चुनाव देश का पीएम चुनने के लिए है। अब आपका वोट मामूली नहीं है। अब आपका वोट देश का पीएम चुनने वाला है। भलेही आप पाटलिपुत्र में हो, लेकिन दिल्ली का फैसला आप करने वाले हो।पीएम मोदी ने कहा कि भारत को कैसा पीएम चाहिए? भारत को ऐसा पीएम चाहिए, जो इस दमदार देश का दम दुनिया के सामने दमखम के साथ रख सके। वहीं इंडी गठबंधन की योजना पांच साल में पांच पीएम देने की है।पीएम मोदी ने कहा कि पांच साल में पांच पीएम होंगे तो देश का क्या होगा? इसके लिए दावेदार कौन-कौन हैं? गांधी परिवार का बेटा, सपा वाले परिवार का बेटा, नेशनल कॉन्फ्रेंस वाले परिवार का बेटा, एनसीपी वाले परिवार की बेटी, टीएमसी वाले परिवार का भतीजा, आप पार्टी के आका की पत्नी, नकली शिवसेना परिवार का बेटा और आरजेडी के बेटे और बेटियां, ये सारे परिवारवादी मिलकर पीएम पद की कुर्सी पर म्यूजिकल चेयर खेलना चाहते हैं। पीएम ने कहा कि ये लोग घोर सांप्रदायिक हैं। इनको संविधान से, सर्व धर्म समभाव से कोई लेना देना नहीं है। ये लोग घोर जातिवादी हैं। ये लोग घोर परिवारवादी हैं। वो सबसे पहले अपने परिवार का सोचते हैं, बाकी सबको पीछे रखते हैं। क्या ऐसे लोग बिहार का भला कर सकते हैं? पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की धरती ने सामाजिक न्याय को लेकर पूरे देश को दिशा दिखाई है। एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण के अधिकार के लिए बिहार ने लंबी लड़ाई लड़ी है। मैं भी आपकी ही तरह अति पिछड़े लोगों के बीच पला-बढ़ा हूं। इसलिए मैं उस दर्द को जानता हूं। आरजेडी, कांग्रेस और इंडी गठबंधन के दल एससी, एसटी और ओबीसी के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात कर रहे हैं। हमारा संविधान कहता है कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। बाबा साहेब भी यही कहते थे। लेकिन आरजेडी और कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी का कोटा खत्म करके धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं। पीएम ने कहा कि 2024 के इस चुनाव में जब मैंने इन दलों की इस साजिश का पर्दाफाश किया है, तो एक के बाद एक इनकी SC-ST-OBC आरक्षण विरोधी करतूतें सामने आ रही हैं। RJD-कांग्रेस ने मिलकर मेरे यादव, कुर्मी, कुशवाहा, तेली, कान्हू, निषाद, पासवान और मेरे मुसहर परिवारों के आरक्षण पर डाका डाल दिया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post