अब कहां रहेंगे केजरीवाल?पार्टी ने उनके लिए मांग की सरकारी आवास

 अब कहां रहेंगे केजरीवाल?पार्टी ने उनके लिए मांग की सरकारी आवास
Sharing Is Caring:

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 17 सितंबर को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद अब केजरीवाल को सीएम आवास खाली करना है, लेकिन इसी बीच आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार से अरविंद केजरीवाल के लिए सरकारी आवास की मांग की है.आप नेता राघव चड्ढा ने चुनाव आयोग के नियम का हवाला दिया. राघव चड्ढा ने कहा, बिना किसी देरी के राष्ट्रीय पार्टी आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सरकारी आवास मिले. उन्होंने आगे बताया, आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार अर्बन विभाग को पत्र लिखकर कानूनी हक मांगा. साथ ही उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल जल्द ही सुविधाएं त्याग देंगे.राघव चड्ढा ने कहा, कुछ ही दिनों के अंदर केंद्र सरकार केजरीवाल को सरकारी आवास कानूनी हक के तहत मुहैया कराए.

IMG 20240920 WA0034

उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल दूसरे घर में प्रवेश करेंगे और सरकारी सुविधा को त्याग कर जनता की अदालत में जाएंगे.राघव चड्ढा ने चुनाव आयोग के कानून का हवाला देते हुए कहा, चुनाव आयोग के कानून के तहत किसी भी राष्ट्रीय पार्टी को 2 साधन दिए जाते हैं :राष्ट्रीय कार्यालय दिया जाता है.पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को सरकारी आवास भी दिया जाता है.बीजेपी पर साधा निशानाराघव चड्ढा ने कहा, हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सरकारी आवास दें. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, बीजेपी किसी भी कीमत पर अरविंद केजरीवाल को उनकी विधानसभा से दूर रखना चाहती है और अरविंद केजरीवाल अपनी विधानसभा में रहना चाहते हैं, जहां घर मिलना आसान काम नहीं है. वैसे नियम के मुताबिक अरविंद केजरीवाल को घर मिलना चाहिए.“कहां रहेंगे केजरीवाल तय नहीं”इससे पहले बुधवार को आप सांसद संजय सिंह ने कहा था, केजरीवाल सरकारी आवास को कुछ हफ्ते में खाली करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा था, सीएम आवास खाली करने के बाद केजरीवाल कहां रहेंगे यह तय नहीं है. सांसद ने साथ ही कहा था कि केजरीवाल के लिए जल्द ही कोई ठिकाना तय किया जाएगा. हालांकि, केजरीवाल का कहना है कि अब ईश्वर ही मेरी रक्षा करेंगे. मैं घर छोड़ूंगा.दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद थे, जिसके बाद उन्हें 13 सितंबर को जमानत मिली. जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने 15 सितंबर को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा, वो 2 दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे. केजरीवाल ने 17 सितंबर को अपने पद से इस्तीफा दिया और पार्टी ने आतिशी को दिल्ली की सीएम बनाया. सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अब केजरीवाल को सीएम आवास छोड़ना होगा, जिसके चलते ही पार्टी अब उनके लिए सरकारी आवास की मांग कर रही है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post