इतिहास जब भी लिखा जाएगा तब चंपई सोरेन का नाम विभीषण के रूप में दर्ज होगा,बोले मंत्री बन्ना गुप्ता
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन ने मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आगामी विधानसभा चुनावों से पहले एक बड़ी चुनौती दे दी है. सूत्रों के मुताबिक चंपई सोरेन जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. इस बीच झारखंड सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता ने चंपई सोरेन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने चंपई सोरेन को विभीषण का दर्जा तक दे दिया।दरअसल, बन्ना गुप्ता ने एक प्रेस रिलीज में कहा, “झारखंड का इतिहास जब भी लिखा जाएगा तब चंपई सोरेन का नाम विभीषण के रूप में दर्ज होगा. जिस पार्टी और माटी ने उनको सब कुछ दिया उसको ठुकराकर, अपने आत्मसम्मान को गिरवी रखकर वह सरकार को तोड़ने का काम कर रहे हैं।
फिलहाल समय रहते जब चीजें सामने आ गई तो सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहे हैं. जबकि हकीकत यह है कि वह अपनी करनी पर पछतावा कर रहे हैं और मुंह छुपा रहे हैं।बन्ना गुप्ता ने कहा, “गुरुजी ने एक साधारण व्यक्ति को जमशेदपुर से निकाल कर पहचान दी. जब-जब जेएमएम की सरकार बनी, उसमें मंत्री बनाया, उनके हर फैसले का सम्मान किया, लेकिन उसके बदले चंपई दा ने राज्य को मौका परस्ती के दलदल में झोकना चाहा. हेमंत सोरेन जब जेल जाने लगे तो उन्होंने सभी सत्ता पक्ष के विधायकों से चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही, तो हम सभी ने हेमंत सोरेन की बात मानी।