मीटिंग में कैंडी क्रश खेलते हुए वायरल हुई फोटो तो सीएम बघेल ने भाजपा पर किया पलटवार,कहा-हम कुछ भी करें तो उनको बहुत ऐतराज है

 मीटिंग में कैंडी क्रश खेलते हुए वायरल हुई फोटो तो सीएम बघेल ने भाजपा पर किया पलटवार,कहा-हम कुछ भी करें तो उनको बहुत ऐतराज है
Sharing Is Caring:

इलेक्शन कमीशन ने छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव की तारीख घोषित कर दी है। ऐसे में राज्य की राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर निशाना भी साधने में जुट गई हैं। बीते मंगलवार बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए एक दावा किया है कि एक मीटिंग के दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम वीडियो गेम खेल रहे थे। अमित मालवीय ने दावा किया है कि कांग्रेस की इलेक्शन मीटिंग में कुछ कांग्रेस के नेता मीटिंग कर रहे हैं और बगल में बैठे छत्तीसगढ़ सीएम मोबाइल पर ‘Candy Crush’ खेल रहे हैं। मालवीय ने इसकी एक पोस्ट भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की है।भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस की इलेक्शन मीटिंग की एक कथित तस्वीर शेयर करते हुए X पर लिखा, ”छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी निश्चिंत हैं, उन्हें पता है कि कितनी भी माथा-पच्ची कर लें सरकार तो आनी नहीं है।

IMG 20231011 WA0028

शायद इसीलिए कांग्रेस के प्रत्याशी चयन से संबंधित बैठक में ध्यान देने के बजाय उन्होंने CANDY CRUSH खेलना उचित समझा।”वता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं जिन पर 2 चरणों में चुनाव होने हैं, पहले चरण 7 नवंबर और दूसरा चरण 17 नवंबर को होगा। ऐसे में सत्तारूढ़ कांग्रेस छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर भरोसा करके सत्ता बरकरार रखना चाहती है, जबकि भारतीय जनता पार्टी कथित भ्रष्टाचार और अधूरे चुनावी वादों के मुद्दों पर उसे घेरने की कोशिश कर रही है।छत्तीसगढ़ के सीएम ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, “कल एक बैठक से पहले फ़ोटो मिल गई जिसमें मैं कैंडी क्रश खेल रहा हूं। अब भाजपा को उस पर ऐतराज़ है। पहले भाजपा को ऐतराज़ था कि मैं गेड़ी क्यों चढ़ता हूं, भौंरा क्यों चलाता हूं, गिल्ली डंडा क्यों खेलता हूं, प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक क्यों हो रहे हैं?”सीएम ने आगे कहा,”दरअसल उनको मेरे होने पर ही ऐतराज़ है, पर यह तो छत्तीसगढ़ के लोग हैं जो तय करते हैं कि कौन रहेगा कौन नहीं रहेगा। मैं गेड़ी भी चढूंगा, गिल्ली डंडा भी खेलूंगा। कैंडी क्रश भी मेरा फेवरेट है। ठीक-ठाक लेवल पार कर लिया हूं, वो भी जारी रहेगा। बाकि छत्तीसगढ़ को पता है कि किसे आशीर्वाद देना है।”

Comments
Sharing Is Caring:

Related post