मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ जो कुछ भी हुआ अच्छा नहीं हुआ!बीजेपी का आया बयान

 मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ जो कुछ भी हुआ अच्छा नहीं हुआ!बीजेपी का आया बयान
Sharing Is Caring:

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले को लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बयान दिया है. उन्होंने बताया कि एक युवक ने मुख्यमंत्री को एक कागज दिया और उन्हें आगे की ओर खींचा, जिससे उनका सिर टेबल से टकरा गया. फिलहाल मुख्यमंत्री सदमे में हैं, हालांकि उनका मेडिकल चेकअप हो चुका है और उनकी स्थिति स्थिर है. आरोपी युवक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.सचदेवा ने यह भी स्पष्ट किया कि पत्थर मारने या थप्पड़ जैसी बातें पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एक बहादुर महिला हैं और जनसुनवाई व जनता से जुड़े कार्यक्रम पहले की तरह जारी रखेंगी.

1000573677

शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया बताया है और उसने खुद को राजकोट निवासी बताया है. उसकी उम्र 41 साल बताई जा रही है. फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और अब उससे पूछताछ की जाएगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post