नीतीश कुमार की पार्टी ने ममता बनर्जी को लेकर ये क्या कह दिया?वो मुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद के योग्य नहीं बची हैं..
कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप मर्डर मामले में सियासी पारा बढ़ा हुआ है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राजभवन पहुंचीं. यहां पर उन्होंने चाय पार्टी के बाद उन्होंने बीजेपी और वामपंथी दलों पर निशाना साधा है. उनके इस बयान पर JDU नेता के.सी. त्यागी ने अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि उनकी नारी संवेदनाएं मर चुकी हैं.JDU नेता के.सी. त्यागी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर कहा, ‘ममता बनर्जी के बयान की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. वे मुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद के योग्य नहीं बची, उनकी नारी संवेदनाएं मर चुकी हैं.’पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में तोड़फोड़ में विपक्षी दलों का हाथ होने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘जहां तक मुझे जानकारी मिली है, मैं छात्रों को दोष नहीं दूंगी. वाम और राम एकत्रित होकर यह कर रहे हैं. घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, हम अभी भी कहते हैं कि फांसी होनी चाहिए. हमने सारे दस्तावेज दे दिए हैं, जो भी लीक हो रहा है, जब तक हमारी पुलिस जांच कर रही थी, तब तक कुछ भी लीक नहीं हुआ।
मेरी और बंगाल के लोगों की संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं. यह बहुत बड़ा अपराध है, इसकी एकमात्र सजा फांसी है, अगर अपराधी को फांसी होगी तभी लोगों को इससे सबक मिलेगा लेकिन किसी निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए.”उन्होंने आगे कहा , “कल आरजी कर में जो क्षति हुई है जिन्होंने यह तांडव किया है वे आरजी कर के छात्र आंदोलन से जुड़े नहीं हैं, वे बाहर के लोग हैं, मैंने जितनी वीडियो देखी है, उसमें किसी के हाथ में राष्ट्रीय ध्वज हैं वे भाजपा के लोग हैं, और कुछ लोगों के हाथ में सफेद लाल झंडे हैं. कल पुलिस पर भी आक्रमण हुआ. पुलिस के लोगों पर बहुत आक्रमण हुआ लेकिन मैं उन्हें साधुवाद देना चाहूंगी कि उन्होंने धीरज नहीं खोया, उन्होंने शांति के लिए किसी को चोट नहीं पहुंचाई. अब केस हमारे हाथ में नहीं हैं CBI के हाथ में हैं, आपको कुछ बोलना है तो CBI को बोलें, हमें कोई आपत्ति नहीं हैं।