हमसे गलती हो गई,माफ कर दो,सऊदी अरब से पाकिस्तान ने मांगी माफी

 हमसे गलती हो गई,माफ कर दो,सऊदी अरब से पाकिस्तान ने मांगी माफी
Sharing Is Caring:

भारत से ताजा सियासी झटका खाने के बाद अब पाकिस्तान को सऊदी अरब से भी ठोकर मिल गई है. इस बार मामला बेहद संवेदनशील है हज यात्रा का. पाकिस्तान ने 2025 के हज के लिए प्राइवेट हज कोटा बहाल करने की आखिरी अपील सऊदी सरकार को भेजी है।अंग्रेज़ी और अरबी दोनों भाषाओं में भेजी गई है. इस अपील में पाकिस्तान ने साफ तौर पर कहा है कि अगर इन 67 हजार लोगों को इस साल हज का मौका नहीं मिला, तो इनमें से कई बुजुर्ग फिर कभी हज नहीं कर पाएंगे।पाकिस्तानी धार्मिक मामलों के मंत्रालय की चिट्ठी में बताया गया है कि टेक्निकल दिक्कतों और कुछ सर्विस प्रोवाइडर को फीस न दे पाने के चलते इन 67 हजार लोगों का हज रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया. मंत्रालय ने सऊदी सरकार से विनती करते हुए कहा है कि “जो गलती हुई है, वो दोबारा नहीं होगी.

1000521150

आने वाले सालों में हम नियम-कायदे पक्के से निभाएंगे. लेकिन इस बार इन लोगों पर रहम खाइए।पाकिस्तान ने चिट्ठी में इस बात पर भी जोर दिया है कि ज़्यादातर प्रभावित यात्री बुजुर्ग हैं. उनमें से कई की उम्र ऐसी है कि आगे हज करने का मौका शायद ही मिले. मंत्रालय ने कहा, “इनकी मायूसी और दर्द बयान करना मुश्किल है.” उन्होंने यह भी कहा कि 67,000 लोगों की हज फीस पहले ही सऊदी अरब को ट्रांसफर कर दी गई है।पाकिस्तान ने आखिर में सऊदी सरकार से भावनात्मक अपील की है. कहा गया है कि इस्लामी भाईचारे और इंसानियत के नाम पर अगर मिना (हज के लिए खास जगह) में थोड़ी सी भी जगह हो, तो पाकिस्तान को दे दी जाए. मंत्रालय ने भरोसा दिया है कि आगे से कोई गड़बड़ी नहीं होगी और प्राइवेट हज ऑपरेटर्स समय पर सभी ज़रूरी कदम उठाएंगे. पाकिस्तान की हज की पहली उड़ान इस्लामाबाद से 393 हज यात्रियों को लेकर 29 अप्रैल को रवाना हो चुकी है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post