दुनिया को दिखाना होगा जीरो टॉलरेंस की नीति,कारवाई के बाद बोले विदेश मंत्री एस.जयशंकर

आतंकी संगठनों और उनके समर्थकों को कड़ा संदेश देते हुए भारत ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जो पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी मुख्यालयों को निशाना बनाकर किया गया. यह एक उच्च-सटीक हवाई हमला अभियान है।अधिकारियों ने बताया कि भारतीय वायुसेना ने प्रतिबंधित आतंकी समूहों जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम), लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और हिजबुल मुजाहिदीन के 9 ठिकानों पर रात में छापे मारे. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हमलों के बाद एक पोस्ट में कहा, “दुनिया को आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस दिखाना चाहिए.”सूत्रों के मुताबिक, खुफिया जानकारी के आधार पर वायुसेना के हमलों में जैश-ए-मोहम्मद के चार, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया.

रक्षा सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने कल रात जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार चौकियों से तोपखाने से गोलाबारी सहित मनमाने तरीके से गोलीबारी की।खबर के मुताबिक, सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जब बुधवार तड़के 1.30 बजे पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इस दौरान पीएम मोदी बारीकी से इस पूरे ऑपरेशन पर अपनी नजर बनाए हुए थे. विदेश मंत्री जयशंकर ने दुनिया को बता दिया है कि भारत आतंकी गतिविधियां अपने देश में बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा. पूरी दुनिया को भी आतंक के खिलाफ अपनी नीति जीरो टॉलरेंस की रखनी चाहिए।