हमें ईवीएम पर संदेह है,आदित्य ठाकरे ने शपथ ग्रहण समारोह का किया बहिष्कार

शिवसेना उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमने आज शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया है क्योंकि EVM से लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. हमें ईवीएम पर संदेह है. ये महाराष्ट्र की जनता का जनादेश नहीं है. ये ईवीएम और चुनाव आयोग का जनादेश है इसलिए आज उद्धव गुट के विधायक शपथ नहीं लेंगे. आदित्य ने कहा कि जनादेश होता तो लोग खुश होते हैं, जश्न मनाते हैं लेकिन उन्होंने जश्न भी नहीं मनाया. हम शपथ नहीं ले रहे हैं,

क्योंकि लोगों के मन में शंकाएं हैं.दरअसल, आज से महाराष्ट्र विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र शुरू हुआ है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार सहित एनडीए के कई सदस्यों ने विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. मगर महा विकास अघाड़ी के सदस्यों ने आज शपथ नहीं लेने का फैसला किया. उन्होंने चुनावों में ईवीएम के दुरुपयोग का आरोप लगाकर इसका विरोध किया.16 दिसंबर से नागपुर में विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू होगा. इससे पहले 12 दिसंबर को महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार किया जा सकता है।