हमें ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले स्वीकार नहीं: पीएम मोदी

 हमें ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले स्वीकार नहीं: पीएम मोदी
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक की है. बैठक में ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हो रहे हमलों का मुद्दा भी उठा. बैठक के बाद पीएम मोदी और अल्बनीज की ओर से साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की गई. जिसमें पीएम मोदी ने सख्त लहजे में कहा कि ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले बर्दाश्त नहीं है.द्विपक्षीय बैठक में हुई बातचीत के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर होने वाले हमलों और अलगाववादी तत्वों की गतिविधियों के संबंध में हमने पहले भी बात की है और आज भी बात हुई है. Screenshot 2023 05 24 09 40 40 53 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12दोनों देशों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को कोई भी तत्व अपने विचारों और एक्शन से आघात पहुंचाए ये हमें बर्दाश्त नहीं है.बैठक के बारे में बताते हुए पीएम ने कहा कि अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध टी-20 मोड में आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय समुदाय के लोग दोनों देशों के बीच एक ब्रिज की तरह हैं. हमने अगले दशक को लेकर रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की और उसे नई ऊंचाइयों को ले जाने की बात की है।PMModiSydney 637x435 1प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध केवल दो देशों तक सीमित नहीं है. दोनों देशों के बीच क्षेत्रीय स्थिरता, शांति और विश्व कल्याण से भी जुड़ा है. क्वाड समिट के दौरान हमने इंडो पैसिफिक पर भी चर्चा की थी.द्विपक्षीय बैठक में खनन और खनिज को लेकर रणनीतिक सहयोग को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा हुई है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post