हम सब का एक ही लक्ष्य है जनसेवा से राष्ट्रसेवा-पंचायतीराज दिवस पर बोले PM मोदी
पंचायती राज दिवस पर रीवा में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार पंचायतों को सशक्त करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हम सभी जनता के प्रतिनिधि हैं. सभी लोग देश के लिए और अपने इस लोकतंत्र के लिए समर्पित हैं. हम सब का एक ही लक्ष्य है और वह है जनसेवा से राष्ट्रसेवा.वही दूसरी तरफ बता दें कि रीवा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए भारत के गांवों की आर्थिक व्यवस्था को भी विकसित करना बेहद जरूरी है. हमारी सरकार इसी सोच के साथ देश की पंचायत व्यवस्था को लगातार मजबूत करने के लिए काम कर रही है.वही आपको बताते चले कि मोदी सरकार ने 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों के बाद एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए स्थानीय निकायों को हस्तांतरण बढ़ा दिया है.वही आपकों मालूम हो कि पीएम मोदी के इस फैसले से 15वें वित्त आयोग की सिफारिश के अनुसार स्थानीय निकायों को कुल अनुदान 4.36 लाख करोड़ रुपये होगा, जो पिछले वित्त आयोग द्वारा दिए गए अनुदान से लगभग दोगुना है.वही आपकों जानकारी देते चले कि प्रधानमंत्री द्वारा 2020 में शुरू किए गए ई-ग्राम स्वराज पोर्टल के परिणामस्वरूप देश भर में ग्राम पंचायतों का डिजिटलीकरण हुआ है. यह ग्राम पंचायतों की सभी डिजिटल जरूरतों के लिए एकल मंच के रूप में कार्य करता है.