7 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए कल होगा वोटिंग,हर सीट पर बीजेपी और विपक्ष में है इसबार कांटे की टक्कर

 7 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए कल होगा वोटिंग,हर सीट पर बीजेपी और विपक्ष में है इसबार कांटे की टक्कर
Sharing Is Caring:

अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और साल के अंत में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर कल यानी मंगलावार (5 सितंबर) को उपचुनाव होना हैं. वहीं इन सभी सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान रविवार (3 सितंबर) को समाप्त हो गया. पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी विधानसभा सीट, त्रिपुरा की दो धनपुर और बॉक्सनगर सीट, केरल की पुडुपल्ली, झारखंड की डुमरी, उत्तराखंड की बागेश्वर सीट और उत्तर प्रदेश की सबसे चर्चित घोसी सीट पर उपचुनाव होने हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, इन सभी सीटों पर मतदान के दो दिन बाद 8 सितंबर को वोटों की गिनती की जाएगी.त्रिपुरा में सिपाहीजाला जिले की धनपुर और बोक्सानगर सीटों पर उपचुनाव किया जा रहा है. यहां मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPIM) और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है, क्योंकि राज्य की क्षेत्रीय पार्टी टिपरा मोथा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर चुकी है. त्रिपुरा के बोक्सानगर विधानसभा सीट माकपा विधायक समसुल हक के निधन के बाद से खाली था. जबकि , धनपुर विधानसभा सीट केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक के विधायक पद से इस्तीफा देने के कारण खाली हुआ था. कांग्रेस ने त्रिपुरा के उपचुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारने का ऐलान किया था. वहीं, धनपुर सीट पर माकपा नीत वाम मोर्चे से कौशिक चंदा और बोक्सानगर विधानसभा सीट से मिजान हुसैन उम्मीदवार हैं. जिससे मुकाबले के लिए बीजेपी ने बोक्सानगर से तफज्जुल हुसैन और धनपुर से बिंदु देबनाथ को मैदान में उतारा है।

IMG 20230904 WA0027

केरल में पुडुपल्ली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए तीन पार्टियों में जंग होने की उम्मीद है. इस सीट पर सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ), कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) और बीजेपी में मुकाबला है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन के बाद पुडुपल्ली सीट खाली हुई थी.इस सीट पर कांग्रेस ने ओमन चांडी के बेटे चांडी ओमान को उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है. वहीं केंद्रीय मंत्री आर राजगोपाल यहां से बीजेपी उम्मीदवार हैं, जबकि सीपीआईएम के उम्मीदवार जैक सी थॉमस को बनाया गया है।झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद खाली हुई थी. इस सीट पर इस बार सीधा मुकाबला एनडीए और विपक्ष की नयी बनी अलायंस इंडिया के बीच है. इस विधानसभा सीट से उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की ओर से पूर्व शिक्षा मंत्री की पत्नी बेबी देवी को उम्मीदवार बनाया गया है.जबकि, बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए से यशोदा देवी मैदान में हैं.घोसी विधानसभा सीट पर मुकाबला इंडिया गठबंधन और एनडीए अलायंस के बीच हो गया है. ऐसा इसलिए, कि यहां बीजेपी और सपा के अलावा किसी भी पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है. यहां कांग्रेस, लेफ्ट और AAP सपा को स्पोर्ट कर रही है. जबकि बसपा प्रमुख ने भी घोसी सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है. यह सीट सपा विधायक दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद से खाली पड़ा था. जिसके बाद सिंह ने बीजेपी का हाथ थाम लिया था. वहीं इस सीट पर सपा ने बीजेपी और अपने बागी नेता दारा सिंह चौहान के खिलाफ सुधाकर सिंह को उतारा हैं. उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट विधायक चंदन सिंह के निधन के बाद से खाली है. जबकि बीजेपी ने यहां से दिवंगत चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को उम्मीदवार बनाया है. वहीं आम आदमी पार्टी के पूर्व में नेता रहे बसंत कुमार कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद यहां से प्रत्याशी बनाए गए हैं. इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है. हालांकि, दिवंगत बीजेपी नेता यहां से लगातार चार बार विधायक रह चुके थें. पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. जुलाई में बीजेपी विधायक के निधन के बाद से यह सीट खाली है. इस सीट से राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी के उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय हैं. जबकि बीजेपी ने यहां से तापसी रॉय को उम्मीदवार बनाया हैं. वहीं, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने अपने उम्मीदवार ईश्वर चंद्र रॉय को बनाया है. यह सीट बीजेपी विधायक विष्णुपद रॉय के निधन हो जाने के कारण खाली थी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post