बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा जारी,मतदान शुरू होते 3 लोगों की हत्या,लूटपाट-आगजनी

 बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा जारी,मतदान शुरू होते 3 लोगों की हत्या,लूटपाट-आगजनी
Sharing Is Caring:

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव को लेकर बंगाल में हिंसा जारी है. शनिवार की सुबह सात बजे राज्य के पंचायत की लगभग 74 सीटों के लिए मतदान शुरू हुआ है, लेकिन इसके साथ ही राज्य के विभिन्न इलाकों से हिंसा की खबर आ रही है. मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में कांग्रेस और तृणमूल के बीच झड़प में सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता बाबर अली की मौत हो गई. कुल तीन लोगों की हत्या हो चुकी है. इलाके में भारी तनाव है. गोली लगने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता अस्पताल में भर्ती है. कूचबिहार में मतदान केंद्र में तोड़फोड़ की गई है और मतपत्र लूट लिए गये हैं और आग लगा दी गई है. वही बता दें कि इससे पहले बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी ने पंचायत चुनाव में राज्य की पुलिस की तैनाती पर सवाल खड़े किए थे। ऐसे में यह मामला कोर्ट में चला गया था। west bengal panchayat elections violenceजिसके बाद कोर्ट ने आखिरकार सेंट्रल और राज्य पुलिस को एकसाथ तैनात करने का आदेश दिया था। इसके बावजूद भी बंगाल में पंचायत चुनाव में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post