आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्यपालक पदाधिकारी के कई ठिकानों पर विजिलेंस टीम ने मारा रेड

 आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्यपालक पदाधिकारी के कई ठिकानों पर विजिलेंस टीम ने मारा रेड
Sharing Is Caring:

रोसड़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्रनाथ वर्मा के विभिन्न ठिकानों पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना ने बुधवार को बड़ी छापेमारी की है. यह कार्रवाई निगरानी थाना कांड संख्या 99/25 के तहत दर्ज आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई है.रोसड़ा नगर परिषद के EO के ठिकानों पर छापा: निगरानी टीम ने सबसे पहले वर्मा के रोसड़ा स्थित किराए के मकान पर छापेमारी की, जहां से 5 लाख 600 रुपए नकद, 2 लाख का एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का रसीद और कई अन्य महत्त्वपूर्ण सामानों की रसीदें और दस्तावेज बरामद किये गए.आय से अधिक संपत्ति का मामला: टीम यह जांच कर रही है कि ये नकदी और दस्तावेज किस स्रोत से प्राप्त हुए हैं और क्या इनका संबंध कथित अवैध संपत्ति से है. छापेमारी के दौरान निगरानी टीम रोसड़ा नगर परिषद कार्यालय भी पहुंची.कार्यालय में भी रेड: कार्यालय के कई कक्षों की तलाशी ली गई हालांकि, अधिकारियों के अनुसार वहां से कोई संदेहास्पद या आरोपी से संबंधित दस्तावेज बरामद नहीं हुए.

1000630800

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि, यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के आरोपों की गहन जांच का हिस्सा है.पदाधिकारी के घर और कार्यालय की तलाशी ली गई है. ऑफिस से कोई निजी सामान नहीं मिला है. बरामद नकदी, दस्तावेज और रसीदों का विश्लेषण किया जा रहा है. आगे की विधि प्रक्रिया चलेगी. पटना में भी उनके आवास पर छापा मारा गया है.”- पवन कुमार, डीएसपी निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटनापटना में भी टीम ने दी दबिश: निगरानी ब्यूरो की एक अन्य टीम ने उपेंद्रनाथ वर्मा के पटना स्थित आवास पर भी एक साथ छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार , वहां से मिले दस्तावेजों की जांच की जा रही है. वहीं रोसड़ा नगर परिषद में निगरानी के अचानक दबिश से कार्यालय में हड़कम मच गया.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post