बिहार विधान परिषद में बीजेपी पार्षदों का हंगामा,शिक्षक भर्ती जल्द कराने की मांग

 बिहार विधान परिषद में बीजेपी पार्षदों का हंगामा,शिक्षक भर्ती जल्द कराने की मांग
Sharing Is Caring:

बिहार विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है। जो 14 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान विधानसभा पहुंचे सीएम नीतीश कुमार प्रसन्न मुद्रा में नजर आए। वहीं विधान परिषद के परिसर में भाजपा के विधान पार्षदों ने सरकार विरोधी नारे लगाए। उन्होंने शिक्षक नियु को जल्द करने की मांग की। बीजेपी सांसद संजय जायसव ने दावा किया है कि बिहार में तख्तापलट होगा, और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बन सकते है। वहीं विदेश से पटना लौटे तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक है।1200 675 18956703 683 18956703 1688920068111 बीजेपी अफवाह फैला रही है। वही दूसरी तरफ बता दें कि बिहार की सियासत में इन दिनों सियासी बयानबाजी चरम पर है। विपक्षी दल महागठबंधन पर एक के बाद एक नए- नए दावे कर रहे हैं। पहले लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा था कि जदयू के सांसद और विधायक टूटने वाले हैं। वो सिर्फ दलबदल कानून के चलते बंधे हुए हैं। और मौके का इंतजार कर रहे हैं। अब बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने सियासी उबाल लाने वाले नया दावा कर दिया है। उन्होने कहा कि बिहार में तख्तापलट होगा। और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर कल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के संस्थापक जीतन राम मांझी ने कहा कि आरजेडी और नीतीश कुमार के बीच दूरी बढ़ रही है। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए की ओर कदम बढ़ा सकते हैं? नीतीश कुमार से हाल ही में अलग हुए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संस्थापक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इन कयासों को हवा दे दी है। वही दूसरी तरफ बता दें कि पटना में चिराग पासवान ने लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की. 21 06 2023 bihar legislature assembly session 23447625पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी और प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद हैं. बैठक में चिराग को एनडीए में शामिल होने को लेकर कोई भी फैसला लेने को अधिकृत कर दिया गया है. वही दूसरी तरफ बता दें कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से पटना में मुलाकात की है. मुलाकात के बाद नित्यानंद राय ने कहा, यह हमारा पुराना घर है. हम दोनों ने मुलाकात की हैं, हम जब भी मिलते हैं तो अच्छी बात होती है. रामविलास पासवान और बीजेपी ने हमेशा लोगों को खुश रखने का काम किया है. वही दूसरी तरफ बता दें कि जब चिराग पासवान से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनसे मेरा व्यक्तिगत और पुराना संबंध है। हालांकि चिराग पासवान ने स्वीकार किया किया नित्यानंद राय से उनकी मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। इसके साथ ही एनडीए में जाने पर भी चर्चा हुईं हैं। उन्होंने एनडीए गठबंधन में फिर से जाने के सवाल पर कहा कि समय आने पर बता दिया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विपक्षी दलों को एकजुट करने के अभियान के संबंध पर उन्होंने कहा कि अब यही उनका काम बचा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post