तेजस्वी के बयान पर बोले उपेंद्र कुशवाहा,उनके घर में आज नहीं जलेगा चूल्हा

 तेजस्वी के बयान पर बोले उपेंद्र कुशवाहा,उनके घर में आज नहीं जलेगा चूल्हा
Sharing Is Caring:

आरएलजेडी चीफ उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव के ‘खेला बाकी है’ वाले बयान पर जबरदस्त पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अब कोई खेला बाकी नहीं है. आज उनके घर में चूल्हा नहीं जला होगा. बाकी बिहार के लिए हर घर में खुशी है. जो कुछ हुआ है बहुत अच्छा हुआ है. आरजेडी को पहले अपनी चिंता करनी चाहिए, जेडीयू खत्म हो जाएगी ऐसा नहीं है. बिहार के लोग उनसे (आरजेडी) से परेशान थे, लोग चाहते थे कि ये सरकार जाए और नई सरकार आए. नई सरकार आ गई है.इस सवाल के जवाब में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “मेरी पैरवी से नहीं आए हैं. लेकिन अच्छा हो गया कि आ गए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का फोन आने पर उन्होंने कहा कि ये तो स्वभाविक प्रक्रिया है. आपस में कुछ नया काम होना है तो लोग एक दूसरे से बात करते हैं. आपस में बात हुई और उसके आधार पर जो कुछ हुआ वो अच्छा हुआ है. ये पूरे बिहार के हित में है. ये रिजनल पार्टी और बीजेपी सब के लिए अच्छा है.आज 9वीं बार सीएम बने नीतीश कुमार गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. उन्होंने बीजेपी के समर्थन से नई सरकार का गठन किया है. इससे पहले उन्होंने अगस्त 2022 में बीजेपी से गठबंधन तोड़कर राजद और कांग्रेस के साथ महागठबंधन की सरकार बनाई थी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post